जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में उनका बड़ा योगदान था. लेकिन बुमराह अपने करियर के दौरान चोट के कारण भी परेशान रहे. जसप्रीत बुमराह को सितंबर 2022 और अगस्त 2023 के बीच कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. इस दौरान उनकी पीठ में बार-बार चोट की समस्या आती रही, जिसके लिए उन्होंने न्यूजीलैंड में सर्जरी भी करवाई. फैंस के मन में उनके कमबैक को लेकर सवाल उठने लगे थे. लेकिन बुमराह ने अपने कमबैक से सभी को हैरान कर दिया. जिसपर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उनकी जमकर तारीफ की है. बुमराह के जुनून को देखकर वह उन्हें सनकी मानते हैं.
ADVERTISEMENT
पारस महाम्ब्रे ने की बुमराह की तारीफ
न्यूजीलैंड में बुमराह की सर्जरी के बाद इस बात को लेकर चिंता थी कि क्या वह पहले जैसे गेंदबाज पाएंगे या नहीं. लेकिन बुमराह ने अपनी रफ्तार के साथ-साथ गेंदबाजी की धार को भी बरकरार रखा. यह देखकर भारतीय गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने उन्हें पीढ़ी में एक बार आने वाला गेंदबाज बताया. द हिंदू के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि बुमराह एक सनकी गेंदबाज हैं. वह इस खेल में एक पीढ़ी में एक ही बार आने वाले गेंदबाज हैं. अगर आप हर फॉर्मेट को देखें तो टी20, वह शीर्ष पर है, वनडे वह शीर्ष पर है, यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट भी वह शीर्ष पर है. मेरे लिए यह क्रेडिट लेने का एक शानदार अवसर है, यह कहते हुए कि मैंने बुमराह से कहा है, ‘हमें इसी तरह आगे बढ़ना चाहिए. तुम्हें इसी तरह गेंदबाजी करनी चाहिए’, आप जानते हैं. लेकिन काश मैं इसका क्रेडिट ले सकता. सारा क्रेडिट बुमराह को ही जाता है. जिस तरह से उन्होंने उस चोट से वापसी की, वह देखकर खुशी हुई.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड किया. जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 15 विकेट निकाले थे. खास बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान बुमराह ने सिर्फ 8.26 की इकॉनमी से रन दिए. वह इस टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनकी दमदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट भी चुना गया था.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT