भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब सात रन से जीता. बारबडोस में खेले गए मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को हराकर 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती. 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हो रही है. आईसीसी से प्राइज मनी के साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड से भी इनामी रकम मिलने का ऐलान हो चुका है. पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया को पुरस्कृत करने का फैसला किया. इससे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 157 करोड़ रुपये का ऐलान अभी तक हो चुका है. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ सकता है.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर आईसीसी से कुल साढ़े 21 करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे. इसके तहत 20 करोड़ रुपये विजेता की प्राइज मनी थी. इसके अलावा भारतीय टीम को 1.55 करोड़ रुपये और मिलेंगे. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में सात में से छह मैच जीते थे. एक मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था. आईसीसी ने कहा था कि ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में हर एक मैच जीतने पर टीमों को 25.9 लाख रुपये अलग से मिलेंगे. ऐसे में टीम इंडिया को छह मैच में विजयी रहने पर कुल 1.55 करोड़ रुपये मिलेंगे.
BCCI से टीम इंडिया को कितनी रकम मिलेगी?
टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता तो बीसीसीआई ने फौरन प्राइज मनी का ऐलान किया. इसके तहत कहा गया कि खिलाड़ियों के साथ ही सपोर्ट स्टाफ को कुल 125 करोड़ रुपये की इनामी रकम दी जाएगी. हालांकि यह नहीं बताया गया कि एक खिलाड़ी को कितने रुपये मिलेंगे. भारत ने 2011 में जब वर्ल्ड कप जीता था तब हर खिलाड़ी को दो-दो करोड़ रुपये दिए गए थे. साथ ही सपोर्ट स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिले थे. इस लिहाज से माना जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को कम से कम पांच करोड़ रुपये बीसीसीआई से मिलना तय है. यह रकम ज्यादा भी हो सकती है.
महाराष्ट्र सरकार ने किया 11 करोड़ का ऐलान
महाराष्ट्र सरकार ने भी पिछले दिनों वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में शामिल रहे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को सम्मानित किया. इनका महाराष्ट्र विधानसभा में सम्मान हुआ. फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्व विजेता भारतीय टीम को 11 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. इनके अलावा किसी और राज्य सरकार ने प्राइज मनी की घोषणा नहीं की.
ये भी पढ़ें