रग्बी खिलाड़ी खेलेगा क्रिकेट, इस इंटरनेशनल टीम ने किया शामिल, जानिए कौन है ये

पू्र्व रग्बी खिलाड़ी रॉस अडेयर को आयरलैंड क्रिकेट टीम में चुना गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पू्र्व रग्बी खिलाड़ी रॉस अडेयर को आयरलैंड क्रिकेट टीम में चुना गया है. वे जनवरी 2023 में जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएंगे. रॉस अडेयर घरेलू क्रिकेट में नॉर्दर्न नाइट्स के लिए खेल चुके हैं और उनके भाई मार्क आयरलैंड के खेलते हैं. रॉस 2014-15 सीजन में रग्बी के प्रो12 कंपीटिशन में उल्स्टर के लिए खेले हैं. उन्होंने 2021 में नॉर्दर्न नाइट्स के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया. वे दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और बाएं हाथ के स्पिन बॉलर हैं. उन्हें लॉरकान टकर की जगह लिया गया जो जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज के लिए जाने की बजाए अबू धाबी इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलेंगे. उन्हें इसके लिए एनओसी दी गई है. हालांकि वे जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज खेलेंगे.

 

रॉस ने आयरलैंड टीम में चुने जाने पर कहा, 'मैं इस बुलावे से काफी खुश हूं. मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है और अब मैं इस दौरे पर जाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैं हमेशा से खुद को पुश करना चाहता था और जितना हो सके उतना ऊपर जाना चाहता था. दो साल पहले मेरी गैरी विल्सन ने बात हुई थी और मैं उन पर काफी विश्वास करता हूं. इसलिए जब उन्होंने कहा कि एक मौका है, छोटा सा है लेकिन है तो मैंने कहा कि बस यही मैं चाहता हूं. मुझे क्रिकेट पसंद है और मार्क के साथ सर्वोच्च स्तर पर आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना मेरे लिए दुनिया हासिल करने जैसा है.'

 

रॉस के चयन के बारे में नेशनल सेलेक्टर एंड्रयू व्हाइट ने कहा, 'आने वाला साल काफी व्यस्त रहना है ऐसे में हमने हालात का फायदा लेते हुए रॉस अडेयर को इंटरनेशनल सीरीज के लिए बुलाया है. रॉस भले ही क्रिकेट में नया हो लेकिन रग्बी में अपने पेशेवर करियर के जरिए उसे पता है कि सर्वोच्च स्तर पर कैसे खेला जाता है. क्रिकेट पर ध्यान लगाने के बाद से रॉस ने न केल कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाया है बल्कि सफलतापूर्वक टी20 क्रिकेट की स्टाइल को भी अपना लिया है.'

 

वहीं टीम के युवा खिलाड़ी हैरी टेक्टर को भी नेपाल टी20 में खेलने के लिए एनओसी दी गई है. वह हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैचों के लिए टीम से जुड़ जाएंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share