IRE vs PAK: पाकिस्तान को 11वें नंबर की टीम ने धूल चटाई, 15 साल बाद आयरलैंड से ली टक्कर और पांच विकेट से मिली हार

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करेत हुए 182 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन आयरलैंड ने एक गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर यादगार जीत हासिल की.

Profile

Shakti Shekhawat

पाकिस्तान को टी20 फॉर्मेट में पहली बार आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान को टी20 फॉर्मेट में पहली बार आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Highlights:

आयरलैंड ने पाकिस्तान को पहली बार टी20 फॉर्मेट में हराया.

पाकिस्तान हाल ही में घर पर न्यूजीलैंड से हारी और अब आयरलैंड ने भी उसे हराया

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में पांच विकेट से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. डबलिन में खेले गए मुकाबले बाबर आजम की 57 रन की पारी के दम पर मेहमान टीम ने छह विकेट पर 182 रन बनाए. आयरलैंड ने एंडी बालबर्नी के 77 रन के दम पर एक गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. इससे वह सीरीज में 1-0 से आगे हो गया. पाकिस्तान और आयरलैंड टी20 क्रिकेट में 15 साल बाद आमने-सामने हुए थे. इससे पहले दोनों की टक्कर 2009 वर्ल्ड टी20 में हुई थी. आयरलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को टी20 फॉर्मेट में हराया है.  अभी आईसीसी रैंकिंग में वह 11वें नंबर पर है तो पाकिस्तान सातवें पायदान पर है.

 

पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर नाकाम


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (1) को दूसरे ही ओवर में रन आउट के जरिए गंवा दिया. लेकिन सईम अयूब (45) और बाबर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की. इस दौरान युवा बल्लेबाज अयूब ने तूफानी अंदाज अपनाया तो बाबर परंपरागत तौर पर खेले. अयूब 29 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 45 रन बनाने के बाद गेरेथ डेलेनी की गेंद पर आउट हुए. बाबर ने 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे पारी लंबी नहीं कर सके. आठ चौकों व एक छक्के से 57 रन बनाकर वे चलते बने. फख़र जमां (20), आजम खान (0) और शादाब (0) जैसे सितारे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. आखिरी ओवर्स में इफ्तिखार अहमद (15 गेंद 37 रन) और शाहीन अफरीदी (8 गेंद 14 रन) के बूते टीम 182 तक पहुंची.

 

 

बालबर्नी रहे आयरलैंड की जीत के हीरो


आयरलैंड ने इसके जवाब में 27 रन पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग (8) और लॉरकान टकर (4) के विकेट गंवा दिए. लेकिन ओपनर बालबर्नी ने एक छोर थाम लिया. उन्होंने फिर हैरी टेक्टर (36) के साथ 77 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर डाल दिया. फिर जॉर्ज डॉकरेल के साथ तेजी से 39 रन जोड़े. डॉकरेल ने 12 गेंद में दो छक्के व इतने ही चौके लगाकर 24 रन बटोरे. बालबर्नी ने 36 गेंद में फिफ्टी पूरी की. वे 10 चौकों व दो छक्कों से 77 रन की पारी खेलकर 19वें ओवर में आउट हुए. तब टीम को आठ गेंद में 16 रन चाहिए थे. गेरेथ डेलेनी (10) और कर्टिस कैंफर (15) ने यह काम किया और टीम को यादगार जीत दिलाई. 

 

ये भी पढ़ें

GT vs CSK: शुभमन-सुदर्शन के शतकों और रिकॉर्ड साझेदारी से गुजरात ने खड़ा किया रनों का पहाड़, चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया

Namibia T20 World Cup Squad: 33 बॉल में शतक ठोकने वाला धुरंधर बाहर, लगातार तीसरी बार इस दिग्गज को मिली कप्तानी
अब इंग्लैंड में नहीं होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल? लगातार दो खिताबी मुकाबले हारने के बाद BCCI ने ICC से ऐसा क्या कह दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share