टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रेड बॉल फॉर्मेट में वापसी करने के तैयार नहीं हैं. हार्दिक ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में पंड्या शायद ही आगामी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लें जो अगले महीने से बेंगलुरु में शुरू होने वाला है. दलीप ट्रॉफी एक फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है.
ADVERTISEMENT
कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएसन ने ये पुष्टि की है कि सितंबर 5 से शुरू होने वाले 4 दिनों वाले पहले 6 मैच बेंगुलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं 22 सितंबर को ये टूर्नामेंट खत्म होगा. केएससीए के एक ऑफिशियल ने क्रिकबज से कहा कि ये फैसला बीसीसीआई की तरफ से आया है और हम एम चिन्नास्वामी में मैच का आयोजन करने के लिए मान गए हैं.
दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे पंड्या
बीसीसीआई ने कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों को ये आदेश दिए हैं कि उन्हें दलीप ट्रॉफी खेलनी होगी. ऐसे में टीम इंडिया के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली के पास ये ऑप्शन होगा कि वो इससे बाहर रह सकते हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वहीं बीसीसीआई यहां हार्दिक पंड्या पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहती है.
हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था. इस स्टार ऑलराउंडर ने 11 टेस्ट मैचों में 31.29 की औसत के साथ कुल 532 रन ठोके हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और 4 अर्धशतक है. ऑलराउंडर ने 31.06 की औसत के साथ कुल 17 विकेट लिए हैं. वहीं उनका बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 28 रन देकर 5 विकेट है.
बता दें कि बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने गौतम गंभीर से इनपुट लिया है जिसके बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों को लेकर ये फैसला किया गया कि अगर वो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे तो भी चलेगा. रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लंबे ब्रेक पर है. पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा जो 19 सितंबर से होगा. वहीं दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
रियान पराग सोशल मीडिया पोस्ट के चक्कर में बुरे फंसे, सरेआम बना मजाक, भारतीय खिलाड़ी ने किया ट्रोल
जेम्स एंडरसन ने रिटायरमेंट के बाद कर ली यू-टर्न तैयारी! इंग्लैंड की इस लीग में उतरने का बना रहे मन