Jasprit Bumrah : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेदबाजी से धमाल मचाने वाले जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे से रेस्ट दिया गया है. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. ऐसे में रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पंड्या के अलावा कप्तानी की रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी चर्चा में था. लेकिन सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम इंडिया नया कप्तान चुना गया तो अब जसप्रीत बुमराह ने खुद के कप्तान बनने को लेकर दिल की बात कह दी.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत की कप्तानी के सवाल पर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
पहली बात तो मैं ऐसा नहीं हूं कि मैं उनसे कहूं जाकर कि मुझे कप्तान बना दीजिये. मैं इसका फैसला नहीं ले सकता. मेरे पास खुद का ग्रेड पे बढ़ाने का पावर नहीं है. लेकिन हां मैं महसूस करता हूं कि गेंदबाज स्मार्ट होते हैं और वह बल्लेबाज को आउट करते हैं. जबकि विपरीत परिस्थितियों में हमेशा लड़ते रहते हैं.
बुमराह ने आगे कहा,
मैदान बहुत छोटे हो गए हैं और बल्ले की क्वालिटी बेहतर होती जा रही है. मुझे याद नहीं है कि कोई ऐसी तकनीक आई हो, जिससे गेंद को स्विंग कराने में बहुत मदद मिली हो. जाहिर सी बात है कि फैंस मैदान के चारो ओर चौके-छक्के लगते देखना चाहते हैं. इसलिए गेंदबाजों को बहुत कठिन काम करना होता है .
बुमराह ने आगे गेंदबाजों के कप्तान बनने को लेकर कहा,
जब टीम मैच हार जाती है तो अधिकतर गेंदबाजों को दोषी बताया जाता है. इसलिए मुझे खुद पर गर्व है कि मैं सबसे कठिन काम करता हूं. इसमें आपके शरीर में बहुत दर्द होता है. लेकिन मैं इसका आनंद ले रहा हूं और लगातार इम्पैक्ट भी डाल पा रहा हूं. हमने देखा कि पैट कमिंस ने कप्तानी में बहुत अच्छा किया. मैंने बचपन में वकार युनिस और वसीम अकरम को कप्तानी करते देखा. कपिल देव ने हमारे लिए पहला वर्ल्ड कप जीता. इमरान खान ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को चैंपियन बनाया. इसलिए गेंदबाज स्मार्ट और बहादुर होते हैं और यही चीज लीडरशिप के लिए बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT