Kedar Jadhav : RCB के बल्लेबाज का बवाल,11 चौके व तीन छक्के से ठोके 85 रन, टीम को दिलाई 26 रनों से जीत

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में केदार जाधव ने 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिला डाली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में जहां एक तरफ तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेली जा रही है. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में भी महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) का रोमांच जारी है. जिसमें आईपीएल 2023 सीजन के बीच में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा बनने वाले केदार जाधव ने बल्ले से बवाल मचा डाला. केदार ने एमपीएल में कोल्हापुर टस्कर्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के से 85 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 186 रन बनाए और इसके जवाब में सोलापुर रॉयल्स की टीम 8 विकेट पर 160 रन बना सकी और 26 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

केदार ने खेली 85 रनों की दमदार पारी


महाराष्ट्र में खेले जाने वाले इस मैच में केदार जाधव और अंकित बावने कोल्हापुर टस्कर्स के लिए ओपनिंग करने आए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 154 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. तभी 47 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्के से 63 रन बनाकर अंकित बावने चलते बने. जबकि दूसरे छोर पर केदार जाधव ने बल्ले से धमाल जारी रखा और 52 गेंदों में 11 चौके व तीन छक्के से 85 रनों की पारी खेल डाली. जिससे कोल्हापुर की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.

 

160 रन बना सकी सोलापुर 


187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी  सोलापुर रॉयल्स की शुरुआत सही नहीं रही और 104 रन के स्कोर तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे. यहीं से कोल्हापुर की टीम गेंदबाजी में हावी नजर आने लगी और सोलापुर की टीम 20 ओवरों के अंत तक लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. सोलापुर ने अंत तक 8 विकेट पर 160 रन बनाए और 26 रन से उसे हार का सामना करना पड़ा. सोलापुर के लिए सबसे अधिक 44 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 53 रन प्रवीण देशेत्ति ने बनाए. जबकि कोल्हापुर के लिए सबसे अधिक चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट मनोज यादव ने लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Women Team India : 2011 में भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब टीम इंडिया का कोच बनने से किया इनकार, जानें क्या है मामला

3.4 ओवर, 9 रन और 4 विकेट, बाएं हाथ के स्पिनर ने दिखाई जादूगरी, विरोधी टीम को 59 रन पर समेट लूटी महफिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share