न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत हर कोई पहली पारी में फ्लॉप रहा, मगर भारत की दूसरी पारी में रोहित, कोहली और पंत ने फिफ्टी लगाई, जबकि सरफराज खान ने 150 रन ठोके. जिसके दम पर भारत ने 462 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 107 रन का टारगेट दिया. जिसे मेहमान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकले, मगर केएल राहुल दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु की पिच पर जो किया, उसने सभी को हैरान दिया. उसके बाद से उनके संन्यास की अफवाह उड़ने लगी है. सोशल मीडिया पर वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
हार के पिच को किया टच
बेंगलुरु में हार के बाद केएल राहुल ने पिच को टच किया. राहुल के इस काम ने हर किसी को सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट की याद दिला दी. तेंदुलकर ने भी अपने करियर के आखिरी टेस्ट में पिच को टच करके शुक्रिया कहा था. केएल राहुल के पिच को टच करने के बाद कई तरह की अफवाह उड़ने लगी हैं. इससे बाद कई लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या राहुल टेस्ट टीम से बाहर होने का संकेत दे रहे हैं या फिर इस फॉर्मेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं.
राहुल की हालिया फार्म की काफी आलोचना हो रही है. खासकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके फॉर्म प्रदर्शन की, जहां पहली पारी में वो जीरो पर और दूसरी पारी में 12 रन पर आउट हो गए थे.
दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है और सरफराज खान भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बेंगलुरु में 150 रन की पारी खेली. ऐसे में अहम मैच में राहुल बाहर हो सकते हैं.
पिछली पांच पारियों में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो वो अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. पांच पारियों में उनके बल्ले से महज एक फिफ्टी निकली. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दूसरे टेस्ट में 68 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT