महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने 10 जुलाई को चेन्नई में अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म LGM (लेट्स गेट मैरिड) का ट्रेलर लॉन्च किया. इस मौके पर उनसे तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) से दोस्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. एमएस धोनी ने बताया कि दीपक चाहर ड्रग्स की तरह है. जो पास नहीं होता तो लगता है कि वह कहां है और जब पास होता है तो लगता है कि वह यहां क्यों है. इस दौरान धोनी ने चेन्नई शहर से अपने कनेक्शन, फिल्म से जुड़ी जानकारी और एक्टर योगी बाबू के चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने के सवाल पर बातें कीं.
ADVERTISEMENT
दीपक चाहर से जुड़े सवाल पर धोनी ने कहा, 'मैं आसानी से उसके लिए शब्द नहीं ढूंढ़ पाता हूं. वह एक ड्रग की तरह है. यदि वह नहीं है तो लगता है कि कहां पर है. यदि वह पास में है तो लगता है कि वह यहां क्यों है. लेकिन अच्छी बात है कि वह मैच्योर हो रहा है. वह 50 की उम्र में मैच्योर हो जाए और जीवा आठ साल की उम्र में जितनी स्मार्ट है उतना स्मार्ट हो जाएगा. वाइन की तरह वह भी समय लेता है. लेकिन मैं वह वाइन नहीं पी सकूंगा, जब तक वह मैच्योर होगा तब तक मेरा जीवन पूरा हो चुका होगा.'
धोनी और चाहर के बीच आईपीएल 2023 के दौरान कई मौकों पर मस्ती दिखाई दी थी. कई बार धोनी इस खिलाड़ी को छेड़ते हुए दिखे थे. फाइनल जीतने के बाद जब चाहर ऑटोग्राफ के लिए आए थे तब धोनी ने उन्हें काफी टरकाया था. हालांकि बाद में ऑटोग्राफ दिया था. पिछले दिनों धोनी के बर्थडे पर चाहर ने भी मजेदार वीडियो पोस्ट किया था.
फिल्म के बारे में क्या बोले धोनी
धोनी ने फिल्म के बारे में बताया कि यह मूवी सबसे तेजी से शूट की गई तमिल फिल्मों में से एक है. इसे रिकॉर्ड टाइम में शूट किया गया है. उन्होंने टीम से दो बातें कही थी कि सबको अच्छा खाना मिले और अगर कुछ तय कर लो तो फौरन उसे करना दोबारा सोचना मत. उन्होंने फिल्म के कामकाज में दखल नहीं दिया. हालांकि वह अपडेट लेते रहते थे. यह फिल्म साफ-सुथरी है. वह इसे जीवा के साथ देख सकते हैं. यह फिल्म एक युवक की कहानी है जो किस तरह अपनी मां और गर्लफ्रेंड के बीच झूलता है.
योगी बाबू सीएसके में आएंगे?
फिल्म में काम कर रहे योगी बाबू से धोनी ने कहा, '(अंबाती) रायडू रिटायर हो चुका है. इसलिए सीएसके में हमारे पास जगह है. मैं मैनेजमेंट से बात करूंगा. लेकिन आप शूट में बिजी रहते हैं. आपको लगातार खेलना होगा. और मैं बता दूं कि वे बहुत तेज बॉलिंग करते हैं. वे आपको चोटिल कर सकते हैं.'
चेन्नई से कनेक्शन के बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा, 'मेरा टेस्ट डेब्यू चेन्नई में हुआ. मेरा सर्वोच्च टेस्ट स्कोर चेन्नई में है और अब मेरी पहली फिल्म भी तमिल में है. चेन्नई मेरे लिए काफी खास है. 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तब यहां मुझे गोद ले लिया गया.'
ये भी पढ़ें
12 गेंद में चाहिए थे 37 रन, 6 बॉल में 5 छक्के ठोककर अश्विन की टीम से छीन लिया मैच, 21 साल का विकेटकीपर बना हीरो, देखिए Video
Deodhar Trophy: जिसने CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट उसे नहीं मिला वेस्ट जोन टीम में मौका, VHT में एक मैच नहीं खेलने वाले शिवम दुबे शामिल