Video: 'अरे इसको तो बंगाली आती है!', एमएस धोनी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसमें उड़ गए थे बांग्लादेश टीम के होश

महेंद्र सिंह धोनी की पहचान एक चतुर चालाक कप्तान की रही है. उन्होंने एक इवेंट में इसी तरह का एक किस्सा सुनाया है. जानिए भारत के पूर्व कप्तान ने क्या कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

एमएस धोनी का इंटरनेशनल डेब्यू बांग्लादेश के सामने हुआ था.

एमएस धोनी का इंटरनेशनल डेब्यू बांग्लादेश के सामने हुआ था.

Highlights:

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते दिखेंगे.एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को 2020 में अलविदा कह चुके हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपने चतुराई भरे खेल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई फैसले लिए जो लीक से हटकर रहे और इन पर अभी तक चर्चा की जाती हैं. एमएस धोनी ने इसी तरह का एक और किस्सा हाल ही सुनाया. उन्होंने बताया कि किस तरह बंगाली जानने की वजह से उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की रणनीति को फेल किया. जब बांग्लादेश टीम के सामने राज खुला तो उनके खिलाड़ियों की कैसी प्रतिक्रिया रही यह भी धोनी ने बताई. भारत को तीन आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले इस पूर्व क्रिकेटर ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था. अभी वह केवल आईपीएल खेलते हैं.

 

धोनी ने एक इवेंट में बताया कि वह झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेले हैं. लेकिन बंगाल के खड़गपुर स्टेशन पर रेलवे में काम करने की वजह से उन्हें बंगाली भी आती है. हालांकि वह साफ नहीं बोल सकते लेकिन समझते जरूर हैं. धोनी ने कहा, 'खड़गपुर में मेरी रेलवे की नौकरी थी तो बंगाली मेरी बहुत अच्छी थी. अभी बोलूंगा तो भूलभाल बोलूंगा तो किसको क्या खराब लग जाएगा पता नहीं. लेकिन मैं बंगाली अच्छी तरह से समझता हूं. मेरे आजू-बाजू में अगर आप बंगाली बोलेंगे तो मुझे पता चल जाएगा.'

 

 

'ऐ एकटा बंगाली बुझते पड़ी'

 

धोनी ने बांग्लादेश टीम से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा, 'हम लोग बांग्लादेश में मैच खेल रहे थे. मैं बैटिंग कर रहा था. उनको नहीं पता था मुझे बंगाली आती है. वो कीपर चिल्लाकर तेज गेंदबाज को कुछ बोल रहा था. मुझे पहले पता था कि वह क्या डालने वाला है. तो पूरा जब मैच खत्म हुआ तब वो लोग आपस में बात कर रहे थे तब मेरा रिएक्शन देखकर उसने कहा, ऐ एकटा बंगाली बुझते पड़ी.'

 

आईपीएल 2024 में खेलेंगे धोनी

 

धोनी अभी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. उनकी कप्तानी में इस टीम ने इसी साल पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता था. तब माना जा रहा था कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन आईपीएल 2023 जीतने के बाद धोनी ने कह दिया था कि वह फैंस के लिए एक सीजन और खेलेंगे. वह 42 साल के हो चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

मोहम्मद शमी की कहानी: चीनी मिलों के गांव से निकला हीरा, जो खेतों में खेलते हुए बना राजनीति का शिकार, फिर बंगाल में चमककर बना टीम इंडिया का सितारा
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका मैच से पहले दोपहर में दो घंटे तक की प्रैक्टिस पर टीम इंडिया के बॉलर्स को नहीं खेला, जानिए क्यों
World Cup 2023: छह में से 6 मैच जीतने के बावजूद अभी तक सेमीफाइनल में क्‍यों नहीं पहुंच पाई टीम इंडिया?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share