National T20 Cricket Tournament: इस गेंदबाज ने एक ओवर में मचाई तबाही, बिना रन दिए हैट्रिक समेत लिए चार विकेट, फिर भी हार गई टीम

National T20 Cricket Tournament: कोशी के गेंदबाज सरवन यादव ने एक ओवर में बिना रन दिए हैट्रिक समेत चार विकेट लेकर कमाल कर दिया, मगर इसके बावजूद उनकी टीम दो विकेट से हार गई

Profile

किरण सिंह

सरवन यादव की कमाल की हैट्रिक

सरवन यादव की कमाल की हैट्रिक

Highlights:

National T20 Cricket Tournament: मधेश ने कोशी टीम को हराया

National T20 Cricket Tournament: कोशी के गेंदबाज ने ली हैट्रिक‍

नेशनल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गेंदबाज सरवन यादव ने अपनी गेंदबाजी में तबाही मचा दी. उन्‍होंने हैट्रिक समेत चार विकेट लिए. सरवन ने हैट्रिक समेत चारों विकेट महज अपने एक ही ओवर लिए और वो भी बिना रन दिए. हालांकि इसके बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. नेपाल के नेशनल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में कोशी और मधेश की टीम आमने-सामने हुई थी. 

 

पहले बैटिंग करते हुए कोशी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन ही बना पाई. मधेश ने 91 रन के टारगेट को 17.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. हालांकि कोशी के सरवन यादव ने अपने एक ओवर में मैच का पासा लगभग पलट दिया था, मगर मधेश के बिशाल पटेल ने उनकी टीम को जीत का स्‍वाद चखने का मौका नहीं दिया. पटेल ने 25 गेंदों में 37 रन ठोककर कोशी के मुंह से जीत छीन ली. 

 

सरवन की हैट्रिक


सरवन ने 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए. उन्‍होंने ये चारों विकेट महज ही ओवर में लिए थे. 5वें ओवर में उन्‍होंने एक भी रन नहीं लुटाया और हैट्रिक समेत चार विकेट ले लिए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर सरवन ने मयान यादव, तीसरी गेंद पर राहुल मंडल और चौथी गेंद पर अर्निको यादव को आउट करके हैट्रिक पूरी की. इस ओवर की आखिरी गेंद पर सरवन ने बिशाल शुसलिंग का शिकार करके मधेश की पारी को हिला के रख दिया है.

 

बिशाल पटेल ने हार से बचाया

पांच ओवर में ही मधेश ने अपने पांच विकेट 18 रन पर गंवा दिए थे, मगर इसके बाद बिशाल पटेल ने शानदार पारी खेलकर मधेश टीम को हार से बचा लिया और कोशी की जीत की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. मधेश ने दो विकेट से जीत हासिल की. सरवन ने कोशी के लिए 27 रन की भी शानदार पारी भी खेली. कोशी के लिए सरवन के अलावा समीर ने 28 रन बनाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों के लिए कोई भी 8 रन से ज्‍यादा की पारी नहीं खेल पाया.

 

ये भी पढ़ें :- 

David Warner Exclusive: विराट कोहली के नो बॉल विवाद डेविड वॉर्नर का आया रिएक्‍शन, टेक्‍नोलॉजी पर बोले- मुझे इस बारे में...

RR vs MI, Video : यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा से कही दिल की बात, कहा - मैच जीतना ही...

बड़ी बात : कप्तान रोहित शर्मा पर टी20 वर्ल्ड कप से पहले आई चार बड़ी मुसीबतें, एक की वजह हार्दिक पंड्या

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share