आईपीएल 2023 के दौरान मैदान पर विराट कोहली से झगड़ने वाले अफगान गेंदबाज नवीन उल हक ने महज 24 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया. वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम के साथ भारत पहुंचते ही नवीन ने अपने फैसले के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी. नवीन ने ऐलान किया कि वर्ल्ड कप खत्म होते ही वो वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उनके अचानक संन्यास के फैसले से सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. भारत के क्रिकेटप्रेमी भी उनके इस फैसले से काफी हैरान है.
ADVERTISEMENT
दरअसल कोहली से लड़ने के बाद वो काफी चर्चा में आ गए थे. इसी साल मई में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान वो कोहली से भिड़ गए थे. लखनऊ की तरफ से खेलते हुए नवीन अपना आपा खो बैठे थे. इस मामले में लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर भी कूद गए थे. मामला इतना बढ़ गया था कि चोट के बावजूद केएल राहुल को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा.
2021 के बाद मौका
क्रिकेट की दुनिया में इस घटना की काफी चर्चा हुई थी. मैदान पर तो साथी प्लेयर्स ने मामला शांत करवा दिया था, मगर नवीन ने मामला ठंडा होने नहीं दिया. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने पोस्ट से चर्चा में रहने लगे थे. अब उनके संन्यास पर यूजर्स हैरान है. कुछ यूजर्स तो गंभीर को भी ट्रोल करने लगे. नवीन उल हक ने अफगानिस्तान के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं. 2021 के बाद से ही वो वनडे टीम से बाहर थे. उन्हें एशिया कप के लिए भी नहीं चुना गया था, मगर इसके बाद उन्हें अचानक वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया.