पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसके जरिए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) एक साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे हैं. साल 2022 में श्रीलंका दौरे पर चोटिल हो गए थे. पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) में दो नए चेहरे- बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी लिया गया है. पाकिस्तान को श्रीलंका में दो मैच की सीरीज खेलनी है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है. यह सीरीज जुलाई में खेली जानी है. इसके लिए पाकिस्तानी टीम 9 जुलाई को श्रीलंका रवाना होगी. अभी इसकी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. दोनों पिछले साल जब टेस्ट सीरीज खेले थे तब 1-1 से बराबर रहे थे.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी टीम में श्रीलंका दौरे के लिए छह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, चार स्पिनर, चार तेज गेंदबाज और दो विकेटकीपर हैं. मोहम्मद हुरैरा पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं जिसका उन्हें फायदा हुआ है. वे कायदे आजम ट्रॉफी के पिछले दो सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. पिछले सीजन में तो वे इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 11 मैच में 73.14 की औसत से 1024 रन बनाए थे. इससे उनकी टीम नॉर्दर्न ने पहली बार खिताब जीता था.
21 साल के हुरैरा ने अभी तक 24 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट ए और आठ टी20 मुकाबले खेले हैं. पिछले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर ए टीम के खिलाफ भी उन्होंने 178 और 64 रन की पारियां खेली थीं. जावेद मियांदाद के बाद वे दूसरे सबसे नौजवान पाकिस्तानी हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है.
आमिर जमाल कौन हैं?
ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्होंने कायदे आजम ट्रॉफी 2022-23 में 31 विकेट लिए थे. हाल ही में पाकिस्तान ए के जिम्बाब्वे दौरे पर भी वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे. उन्होंने 16 विकेट लिए. उन्होंने सितंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की थी और आखिरी ओवर में 15 रन बचाए थे. उन्होंने अभी तक दो टी20 इंटरनेशनल, 23 फर्स्ट क्लास, 23 लिस्ट ए और 20 टी20 मैच खेले हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर और उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, सलमान आगा, नसीम शाह, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शान मसूद और शाहीन अफरीदी.
ये भी पढ़ें
PAK vs SL: शाहीन अफरीदी की सालभर बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी, 1000 रन ठोकने वाले युवा को भी मिला मौका
MLC 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा ऐलान, फाफ डुप्लेसी को बनाया अपनी इस टीम का कप्तान
ADVERTISEMENT