टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही भारतीय विकेटकीपर ने बाबर आजम को लताड़ा, कहा- जब कप्तान स्वार्थी हो तो फिर...

Pakistan Captain Babar Azam : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद भारत के पार्थिव पटेल ने बाबर आजम पर साधा निशाना.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Story Highlights:

Pakistan Captain Babar Azam : बाबर आजम पर भारतीय क्रिकेट ने लगाया बड़ा आरोप

Pakistan Captain Babar Azam : भारत के चैंपियन बनते ही बाबर आजम को बताया स्वार्थी

Pakistan Captain Babar Azam : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में  टीम इंडिया ने जहां खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में ग्रुप स्टेज में अमेरिक ओर भारत से हार के चलते बाहर हो गई थी. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चारों तरफ से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. जबकि भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने अब बाबर आजम और उनकी टीम को सुना डाला.

 

पार्थिव पटेल ने बाबर आजम पर साधा निशाना 


पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके कप्तान बाबर आजम को लेकर पार्थिव पटेल ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

 

उनकी टीम अभी बहुत अधिक कमजोर है और उनकी टीम में कभी इंजमाम-उल-हक, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, वकार यूनुस, यूसुफ योहाना (मोहम्मद यूसुफ), सकलैन मुश्ताक होते थे और अब बाबर आजम, रिजवान.जिस तरह का टी20 क्रिकेट चल रहा है, उसके हिसाब से उनके पास खिलाड़ी ही नहीं है. हम 150-160 के स्ट्राइक रेट की बात करते रहते हैं और वह अभी इससे बहुत पीछे हैं. वह अभी 120 के स्ट्राइक रेट के आसपास हैं. वह बाकी अंतरराष्ट्रीय टीमों से काफी पीछे हैं. कप्तान आपका ओपनिंग करना चाहता है. इसलिए जब आपका कप्तानी ही स्वार्थी है तो किसी को कोई मौका नहीं है.

 


बाबर आजम की फिर से जा सकती है कप्तानी 


वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी में उनकी टीम साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी और उसे सेमीफानल से पहले ही बाहर होना पड़ा था. इसके बाद बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफ़ा देना पड़ा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले मैनेजमेंट पूरी तरह से बदलने के चलते बाबर को फिर से कप्तान बनाया गया. मगर पाकिस्तान के हालात नहीं बदले और ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद फिर से बाबर आजम की कप्तानी से हटाए जाने की मांग जोरों पर है. जबकि पाकिस्तान टीम में अब कई बाद्लाव भी देखने को मिल सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC Final : हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद 26 रन के बिगड़े हालातों में हेनरिक क्लासेन को OUT करके कैसे जिताई ट्रॉफी, अब दिल का दर्द आया सामने

Team India: जय शाह का बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इस टूर्नामेंट में भी विराट- रोहित होंगे टीम के साथ

Rohit- Virat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुके थे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सेलेक्टर्स के सामने हिटमैन की हामी ने पलटा खेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share