लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक के जरिए क्रिकेट की वापसी हो रही है. इसके तहत छह टीमों के इवेंट को मंजूरी मिली है. महिला और पुरुष दोनों वर्गों में क्रिकेट स्पर्धा में छह-छह टीमें गोल्ड मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगी. इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) ने पिछले दिनों यह जानकारी दी थी. ओलिंपिक में शामिल होने वाली क्रिकेट टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. IOC ने एक इवेंट के अधिकतम 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया है. इस जानकारी के सामने आने के बाद पाकिस्तान का लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में खेलना मुश्किल लग रहा है.
ADVERTISEMENT
IOC ने अभी तक बताया नहीं है कि लॉस एंजिल्स के लिए क्रिकेट टीमें कैसे क्वालिफाई होंगी. लेकिन समझा जाता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रैंकिंग में टॉप छह में रहने वाली टीमों को सीधे ओलिंपिक में एंट्री मिल सकती है. हालांकि मेजबान होने के नाते अमेरिका को भी खेलने का मौका मिल सकता है. ऐसे में आईसीसी रैंकिंग से टॉप-पांच टीमों को ही सीधे दाखिला मिलेगा. अगर यह फॉर्मूला अपनाया गया तब पाकिस्तान के हाथ से ओलिंपिक में क्रिकेट खेलने का मौका फिसल जाएगा. अभी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे सितारों से सजी टीम टी20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं.
अभी कौन है आईसीसी रैंकिंग की टॉप 6 टीमें
भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक टीम है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका का नाम उसके बाद आता है. टीम इंडिया अभी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है. उसने 2024 में अमेरिका की सह मेजबानी में हुआ टूर्नामेंट जीता था. ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी से पहले पिछले दिनों आईओसी प्रेसीडेंट किर्स्टी कॉवेंट्री ने आईसीसी चेयरमैन जय शाह से दुबई में मुलाकात की थी. शाह जब बीसीसीआई सेक्रेटरी थे जब भारत ने क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी. मुंबई में आईओसी के इवेंट में क्रिकेट को शामिल करने का पक्ष रखने के दौरान भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली का जिक्र किया गया था.
क्रिकेट अभी तक ओलिंपिक में केवल एक बार शामिल रहा है. 1900 के एडिशन में ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता था. तब नेदरलैंड्स और बेल्जियम को भी खेलना था लेकिन दोनों ही देशों ने नाम वापस ले लिया था.
ADVERTISEMENT