क्या Champions Trophy 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान आपस में खेलेंगे क्रिकेट सीरीज?

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी. इसके बाद से दोनों देश केवल आईसीसी और एसीसी इवेंट में ही एकदूसरे का सामना करते हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

भारत और पाकिस्तान ने 2023 में तीन मैच खेले थे जो एशिया कप और वर्ल्ड कप में हुए थे.

भारत और पाकिस्तान ने 2023 में तीन मैच खेले थे जो एशिया कप और वर्ल्ड कप में हुए थे.

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान आपसी रिश्तों में तनाव के चलते क्रिकेट नहीं खेलते.

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों देशों के आपसी रिश्तों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया जका अशरफ के एक बयान ने भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर नए सिरे से हवा दे दी है. इसके बाद से संभावनाएं जताई जा रही है कि दोनों पड़ोसी अगले साल पाकिस्तान में होनी वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आपस में क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है.

 

पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन जका अशरफ ने 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जहां तक भारत-पाकिस्तान सीरीज की बात है तो अगर सरकार मंजूरी दे देती है तो दोनों बोर्ड एक दूसरे से खेलने को लेकर तैयार हैं. पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बीसीसीआई का मत रहा है कि वह भारत सरकार की अनुमति के बिना कुछ नहीं करेगा. भारत का कहना है कि जब तब पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद नहीं रोका जाता है तब तक किसी तरह के रिश्ते नहीं रखे जाएंगे. इसमें क्रिकेट सीरीज भी शामिल है.

 

10 साल से भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं 

 

भारत और पाकिस्तान पिछले 10 साल से आपस में केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट में ही खेलते हैं. इसके इतर दोनों के बीच किसी तरह की कोई क्रिकेट सीरीज नहीं हुई. कई बार बातें चली हैं लेकिन उनका पुरजोर तरीके से खंडन हुआ है. इनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में तटस्थ जगहों पर दोनों के बीच सीरीज के दावे शामिल रहे. भारत ने पिछले साल सुरक्षा कारणों के चलते एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. तब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान व श्रीलंका में हुआ था. भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.

 

भारत-पाकिस्तान के आखिरी दौरों की कहानी

 

पाकिस्तान ने 2012 में जब भारत का दौरा किया था तब दोनों के बीच टी20 और वनडे सीरीज हुई थी. इसमें वनडे सीरीज में पाकिस्तान 2-1 से विजेता रहा था जबकि टी20 में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रही थीं. भारत ने आखिरी बार 2006 में पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. तब दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट खेले गए थे. इसमें पाकिस्तान 1-0 से जीता था.

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान से नहीं छूट रही कैच छोड़ने की बीमारी, अब बाबर ने टपकाया आसान मौका, अफरीदी ने पकड़ा सिर, देखिए Video

धोनी से टिप्स लेकर सुधारी बैटिंग, बॉलिंग में भी बना भरोसेमंद, अब T20 World Cup पर गड़ाई नज़रें, हार्दिक की बढ़ेगी मुश्किलें!
4 दिन पहले लिया संन्यास अब 35 गेंद में फोड़े 85 रन, मुंबई इंडियंस की बॉलिंग का बनाया खिलौना, सुपर जायंट्स शान से जीते

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share