अफगानिस्तान जिस मैदान में 56 रन पर सिमटा उसकी पिच बनाने वाले ने मानी गलती, 11 दिन बाद कहा- मंशा थी कि...

अफगानिस्तान का 56 रन पर निपटना टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सेमीफाइनल में सबसे छोटा स्कोर रहा. इसके बाद पिच को लेकर काफी हल्ला मचा था और इसकी आलोचना हुई थी.

Profile

Shakti Shekhawat

साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था.

साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान 56 रन पर ढेर हो गया था.

साउथ अफ्रीका ने नौ विकेट को हराकर पहला सेमीफाइनल जीता था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के सामने करारी हार मिली थी. ट्रिनिडाड में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अफगान टीम 11. ओवर में 56 रन पर सिमट गई थी. इस मुकाबले में इस्तेमाल हुई पिच की काफी आलोचना हुई थी. अब पिच क्यूरेटर केंट क्रॉफ्टन ने गलती मानी है. उन्होंने कहा कि पहले सेमीफाइनल की पिच बनाने में प्लानिंग के हिसाब से काम नहीं हुआ. ग्राउंड स्टाफ ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मदद वाली पिच बनाने की कोशिश की थी. पहले सेमीफाइनल में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी. पिच पर काफी दरारें थी जिससे बल्लेबाजों के लिए हालात बहुत मुश्किल हो गए थे.

 

क्रिकबज़ से बात करते हुए क्रॉफ्टन ने कहा कि उस मैच के लिए पिच अच्छे से तैयार नहीं हुई थी. उन्होंने सेमीफाइनल के 11 दिन बाद कहा, 'अच्छी क्रिकेट पिच तैयार करने की मंशा थी जिसमें गेंदबाजों को भी मदद मिले. पहले सेमीफाइनल की पिच एकतरफा हो गई. योजना के मुताबिक तैयारी नहीं हुई. इसलिए यह टूटी हुई पिच बन गई जिसमें रफ्तार, उछाल में काफी ज्यादा विविधता थी. उस पर काफी दरारें थीं. हमारी योजना के हिसाब से तैयारी नहीं हुई. और जब तैयारी शुरू हुई तब कुछ और करने का मौका बहुत कम था.'

 

अफगानिस्तान के कोच ने पिच को कोसा था

 

अफगानिस्तान का 56 रन पर निपटना टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सेमीफाइनल में सबसे छोटा स्कोर रहा. साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को नौ ओवर से कम में हासिल किया और नौ विकेट से जीत दर्ज कर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. मैच के बाद अफगान टीम के मुख्य कोच जॉनाथन ट्रॉट ने पिच की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था,

 

मैं खुद को समस्या में नहीं डालना चाहता और मैं अंगूर खट्टे वाली बात नहीं करना चाहता लेकिन वह ऐसी पिच नहीं थी जिस पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खेला जाए. सीधी सी बात है. बराबरी का मुकाबला होना चाहिए था. मैं यह नहीं कह रहा कि यह सपाट होनी चाहिए थी. मैं कह रहा हूं कि बल्लेबाजों को आगे जाने की चिंता नहीं चाहिए थी.

 

ये भी पढे़ं
T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जय शाह ने रोहित शर्मा को दी ये दो टूर्नामेंट जीतने की जिम्मेदारी, बोले- हमारे कप्तान ने...
IND vs ZIM: पहले टी20 में करारी हार के बाद इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, जानें किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने BCCI की वीडियो में खोला 13 साल पुराना राज, बोले- 'उन दिनों मैं सड़क पर था'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share