पंजाब किंग्‍स का ऑलराउंडर बना दुनिया का बेस्‍ट वनडे क्रिकेटर, अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी ने पहली बार जीता ये ICC अवॉर्ड

अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई ने सोमवार को इतिहास रच दिया है. उन्‍हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का 2024 का साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर चुना गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई

Highlights:

अजमतुल्लाह उमरजई ने साल 2024 में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जीता आईसीसी अवॉर्ड.

उमरजई ने पिछले साल 417 बनाने थे.

उन्‍होंने वनडे में कुल 17 विकेट भी लिए थे.

अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई ने सोमवार को इतिहास रच दिया है. उन्‍हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का 2024 का साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर चुना गया है. वो इस अवॉर्ड को जीतने वाले अफगानिस्‍तान के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.  2020 में राशिद खान ने दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर का पुरस्कार जीता, जबकि उमरजई किसी भी फॉर्मेट में यह वार्षिक सम्मान पाने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर हैं.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज उमरजई ने 2024 में अफगानिस्तान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.  24 साल के उमरजाई पिछले साल दुनिया के बेस्‍ट वनडे प्‍लेयर्स में शामिल रहे. उमरजई ने टी20 इंटरनेशनल और फ्रेंचाइज क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में वह सबसे प्रभावशाली साबित हुए. 

साल 2024 में उमरजई का प्रदर्शन

उमरजई रहमानुल्लाह गुरबाज के बाद अफगान टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और एएम गजनफर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अफगानिस्तान ने 2024 में अपनी पांच में से चार वनडे जीतीं. उमरजई ने पिछले साल 14 मैच में 17 विकेट लेने के अलावा 417 रन बनाए. जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है.  उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने आयरलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, बांग्लादेश और जिंबाबवे के खिलाफ लगातार चार सीरीज जीती. 

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर उमरजई ने पूरे साल बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किय. उन्होंने 52.12 की औसत से रन बनाए और 20.47 की औसत से विकेट लिए. उन्‍होंने अपने साल के पहले ही वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 149 रन की पारी खेली थी. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 50 गेंद पर नाबाद 86 रन की आक्रामक पारी भी खेली, जिससे अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज अपने नाम की थी.

टी20 लीगों में नियमित रूप से खेलने वाले उमरजई ने अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्‍व किया था.  पंजाब किंग्‍स ने उन्‍हें मेगा ऑक्‍शन में 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ये भी पढ़ें- 

विराट कोहली के दुबई में पैदा हुए फैन ने भारत में तीन महीने के भीतर ठोका दूसरा तिहरा शतक, 312 रनों की तूफानी पारी में जड़े 28 चौके और 15 छक्‍के

जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हुए तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकता है ये तगड़ा गेंदबाज, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों का है दुश्मन

टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, सेलेक्टर्स को पता है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए...,रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share