Rahul dravid contracts: पिछले साल नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाते हुए उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में बरकरार रखा, मगर उनका कॉन्ट्रैक्ट कितने समय का है, वो कब तक टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर बने रहेंगे, इस पर बोर्ड ने कुछ भी क्लीयर नहीं किया था. अब बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा बयान दिया है. जय शाह के बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया का हेड कोच कौन होगा.
ADVERTISEMENT
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए जय शाह से टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर भी सवाल पूछा गया. जय शाह से पूछा गया कि द्रविड़ कब तक हेड कोच रहेंगे, जिस पर जवाब देते हुए शाह ने कहा-
वर्ल्ड कप के तुरंत बाद द्रविड़ साउथ अफ्रीका चले गए थे. फिर हमारा मिलना ही नहीं हुआ. समय मिलने पर मैं उनसे बात करूंगा. एक के बाद एक सीरीज चल रही है. साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज हुई. फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चल रही है. इसीलिए बात करने का समय ही नहीं मिला. द्रविड़ जैसे सीनियर शख्स के लिए क्यों कॉन्ट्रैक्ट की चिंता करते हो.
टी20 वर्ल्ड कप में द्रविड़ ही रहेंगे हेड कोच
जय शाह के इस दौरान ये भी क्लीयर कर दिया कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ही रहेंगे. उन्होंने हेड कोच के साथ टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर भी सस्पेंस खत्म कर दिया. जय शाह ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit sharma) की अगुआई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में चुनौती पेश करेगी. जय शाह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी बनेगी.
ये भी पढे़ं-
क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी? BCCI सेक्रेटरी ने यह क्या कह दिया
ADVERTISEMENT