राहुल द्रविड़ के बेटे का धमाल, घरेलू क्रिकेट में कप्तान बनते ही खेली गजब पारी, टीम को संकट से उबारा

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Team India Head Coach Rahul Dravid) के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ ने कर्नाटक की कप्तानी करते हुए बेहतरीन पारी खेली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़

Highlights:

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे का धमाल

राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ ने जड़ी फिफ्टी

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल जहां बीसीसीआई ने बढ़ा दिया है. वहीं इसी बीच टीम इंडिया के कोच द्रविड़ के छोटे बेटे ने बल्ले से धमाल मचा डाला. द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ इन दिनों भारत की अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक की कप्तानी कर रहे हैं. जिसके लिए खेलते हुए अन्वय ने बेहतरीन फिफ्टी जड़ डाली. तबसे सोशल मीडिया में द्रविड़ के बेटे की चर्चा जारी है.

 

अन्वय ने टीम को संभाला 


दरअसल, विजय मचेंट ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक अंडर-16 टीम की कप्तानी करने वाले अन्वय द्रविड़ ने 133 गेंदों में 59 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा. इस दौरान अन्वय ने आठ चौके लगाए. अन्वय की ये पारी इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि मंग्लागिरी के एसीए स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के काफी अनुकूल थी. जहां पर कठिन समय के दौरान पिच पर कदम जमाते हुए अन्वय ने एक छोर संभालकर टीम को उबारा.

 

 

उत्तराखंड ने कसा शिकंजा 


मैच की बात करें तो कर्नाटक के कप्तान अन्वय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. इसके जवाब में कर्नाटक की शुरुआत खराब रही और उसके विकेट लगातार गिरते जा रहे थे. जिसका आलम यह रहा 132 रन के स्कोर तक कर्नाटक के पांच विकेट गिर चुके थे. इसी बीच कप्तानी करने वाले द्रविड़ के बेटे अन्वय नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए. अन्वय ने एक छोर संभालकर 133 गेंदों में 8 चौके से 59 रन बनाए थे. उनके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. जिससे कर्नाटक की टीम 236 रन ही बना सकी. इसके जवाब में उत्तराखंड के लिए लक्ष्य रायचंदानी ने 307 गेंदों में 18 चौके से 169 रनों की दूसरे दिन के अंत तक नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने तीन विकेट पर 381 रन बनाकर शिकंजा कस लिया है.  
 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share