पहाड़ों की रानी हैं दिल्‍ली के दबंग ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, ऐसे किया था खुलेआम इजहार

 टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले ऋषभ पंत को ईशा के साथ कैसे प्यार हुआ और कब उन्होंने इसके बारे में जगजाहिर किया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. स्टाइल में रहने का...बॉलीवुड हिंदी फिल्म के एक गाने के बोल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत पर फिट बैठते नजर आते हैं. मैदान के अंदर वह जिस तरह के अजीबो-गरीब या फिर कहें स्टाइलिश शॉट्स खेलते हैं. ठीक उसी तरह मैदान के बाहर भी स्टाइल में नजर आते हैं. यही कारण है कि क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक पंत चर्चा का विषय बने रहते हैं. जबकि उनका दिल भी पहाड़ों की रहने वाली एक स्टाइलिश लड़की ईशा नेगी के लिए धड़कता है, जिनके साथ ऋषभ पंत के प्यार के चर्चे आज-कल हर जुबां पर हैं. आइए जानते हैं कि ऋषभ पंत और ईशा का प्‍यार कहां से शुरू हुआ और कैसे आगे बढ़ा. 

 

पंत की फिल्मी लव स्टोरी 
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लव स्टोरी काफी फ़िल्मी है. वह ईशा नेगी को कब से डेट कर रहे थे, इसके बारे में तो सिर्फ वही जानते हैं. क्योंकि इसका कहीं पर भी खुलासा नहीं हुआ लेकिन इस कपल के बारे में सबसे पहले 16 जनवरी 2019 को पता चला जब पंत ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से ईशा के साथ एक तस्वीर शेयर की और प्यारा सा कैप्शन लिखा. पंत के पोस्ट डालते ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बुलेट के माफिक वायरल हुई. जिसके बाद चारों तरफ इस लड़की का लेखा-जोखा तलाशा जानें लगा और हर एक जानकारी निकलकर सामने आई.

 

पंत ने ईशा के लिए 16 जनवरी 2019 को इन्स्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मैं तुम्हें बस खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं.' इस तरह पंत ने अपने प्यार का सोशल मीडिया पर खुलेआम इजहार किया था.

 

कौन हैं ईशा नेगी 
ईशा नेगी की बात करें तो उनका जन्म 20 फरवरी 1997 को पहाड़ों पर स्थित शहर देहरादून में हुआ था. ईशा ने स्कूली शिक्षा देहरादून के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से पूरी की थी. जबकि दिल्ली की मशहूर एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए इंग्लिश ऑनर्स की डिग्री ले चुकी हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशा नेगी अपने कॉलेज में चर्चा में थी, जब उनकी पंत के साथ डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थी.

 

ईशा का प्रोफेशन 
अपनी पढाई के बाद ईशा ने बिजनेस को चुना और अब वह इंटीरियर डेकोर डिजाइनिंग कंपनी की मालकिन भी हैं. वह अपने खुद के व्यवसाय के साथ-साथ अपने पारिवारिक व्यवसाय को भी देखती हैं. इतना ही नहीं ईशा अक्सर आईपीएल मैच के दौरान मैदान पर दिल्ली के दबंग खिलाड़ी ऋषभ पंत का समर्थन करती नजर आती हैं. आईपीएल 2022 में भी ईशा कई बार दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबलों में मैदान पर नजर आईं थी.

 

ईशा के चलते उर्वशी को किया ब्लॉक
ऋषभ पंत जहां एक तरफ ईशा को डेट कर रहे थे. उसी बीच उनके रिलेशनशिप के चर्चे बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी सामने आने लगे. जिसके बाद इन खबरों को झूठ बताते हुए उर्वशी ने ऋषभ के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत ने ईशा नेगी के लिए उर्वशी को ब्लॉक तक कर दिया था. हालांकि इसके बाद इन दोनों के बीच फिर से जुबानी जंग छिड़ गई थी. जिसमें अंत में उर्वशी ने पंत पर होटल में घंटो इंतजार करवाने जैसे आरोप लगाने के बाद हाथ जोड़कर मीडिया के सामने माफ़ी मांग ली थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share