टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल के ट्रेनिंग वीडियो के वायरल होने के बाद अब ऋषभ पंत का भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत को इस वीडियो में चौके- छक्के उड़ाते हुए देखा जा सकता है. पंत ने अपनी सोशल मीडिया ऑफिशियल प्रोफाइल पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो धमाकेदार बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. पंत दलीप ट्रॉफी खेलने वाले हैं और इससे पहले वो इस टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. पंत की रेड बॉल क्रिकेट में एक्सीडेंट के बाद अब जाकर वापसी हो रही है. ये बल्लेबाज 5 सितंबर को एक्शन में दिखेगा. बता दें कि पंत ने साल 2022 में आखिरी बार इस फॉर्मेट में हिस्सा लिया था.
ADVERTISEMENT
पंत ने खुद शेयर किया वीडियो
क्योंकि इस सीरीज के कुछ हफ्ते बाद ही पंत का एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ और घुटने में तीन टूटे लिगामेंट के इलाज के लिए सर्जरी से उबरने के बाद उन्हें एक्शन में लौटने में एक साल से ज्यादा का समय लग गया. पंत पहली बार आईपीएल 2024 में मैदान पर लौटे और इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया.
पंत ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मैं उम्मीदें न रखने की कोशिश करता हूं क्योंकि वे आपको तोड़ सकती हैं. मैं जितना संभव हो सके उतना कठिन परिश्रम करने की कोशिश करता हूं और अपना सौ प्रतिशत देता हूं और इससे सीखता रहता हूं.''
बता दें कि 33 टेस्ट मैचों में पंत ने पांच शतकों के साथ 2271 रन बनाए हैं. टी20 विश्व कप के बाद, उन्होंने श्रीलंका में दो टी20 और एक वनडे मैच खेला. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 33 गेंदों में 49 रन बनाए. पंत पुरानी दिल्ली 6 के लिए चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच में नजर आए, लेकिन 32 गेंदों पर 35 रन ही बना सके.
पंत की गैरमौजूदगी में इशान किशन और ध्रुव जुरेल ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन उनकी वापसी के बाद किशन के लिए दरवाजे बंद हो गए. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पंत पहले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और फिर अंत में अपने पुराने दुश्मन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर गदर मचाते नजर आएंगे. पंत इस साल के अंत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. क्योंकि वो पंत ही हैं जो अपनी बल्लेबाजी से कंगारुओं को पानी पिला चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया को बड़ा झटका, सबसे तगड़े बल्लेबाज को लगी चोट, दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से हुआ बाहर