भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ नियमित सीरीज की पैरवी की है. उनका कहना है कि अगर दोनों टीमें खेलती हैं तो जबरदस्त मुकाबला होगा और टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा रहेगा. रोहित ने Club Prairie Fire पॉडकास्ट में बातचीत में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी. उनसे पूछा गया था कि क्या भारत पाकिस्तान का नियमित रूप से खेलना टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा होगा? रोहित ने कहा, 'मैं पूरी तरह से इसमें भरोसा करता हूं. वे एक अच्छी टीम है. उनके पास जबरदस्त बॉलिंग लाइन अप है. मुझे लगता है कि यह बढ़िया मुकाबला रहेगा, विशेष रूप से जब आप विदेशी कंडीशन में खेलते हैं. यह कमाल का होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी (टेस्ट) मैच 2006 या 2008 (2007) में खेला गया था. तब वसीम जाफर ने कोलकाता में डबल सेंचुरी लगाई थी.'
ADVERTISEMENT
भारत और पाकिस्तान अभी केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट में खेलते हैं. दोनों देशों के बीच आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज हुई थी. तीन मैच की इस सीरीज को भारत से 1-0 से जीता था. अगर सभी फॉर्मेट की आखिरी सीरीज को देखा जाए तो 2012 में-13 में पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए आई थी. इसके बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पाई है.
रोहित ने IND vs PAK सीरीज पर क्या कहा
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है. इसके लिए भारतीय टीम के वहां जाने को लेकर अभी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच रोहित का बयान फैंस के लिए उम्मीदें जगा सकता है. रोहित से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे पूछा कि क्या वह पाकिस्तान से रेगुलर सीरीज देखना चाहते हैं तो उनका जवाब था,
मुझे अच्छा लगेगा. आखिरकार हम टक्कर देखना चाहते हैं. मेरा मानना है कि दोनों टीमों के बीच यह जबरदस्त मुकाबला रहेगा. हम उनसे आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हैं. इसलिए इसका कोई मतलब नहीं है. मेरी केवल खालिस क्रिकेट में रुचि है. मैं किसी और चीज को नहीं देख रहा. यह खालिस क्रिकेट है. बल्ले और गेंद के बीच मुकाबला. यह एक जबरदस्त भिड़ंत रहेगी तो क्यों नहीं.
ये भी पढ़ें
IPL Bad Boy : आईपीएल में विकेटों की बारिश करने वाला कैसे बन गया बैड बॉय, नौकरी के साथ इज्जत गंवाई, खुद किया अपना करियर चौपट, BCCI ने भी लगाया बैन
T20 World Cup 2024: कोहली करेंगे ओपनिंग, हार्दिक को नहीं मिलेगा मौका? रोहित शर्मा बोले- फेक न्यूज...
ADVERTISEMENT