दुनिया के हर गेंदबाज के मन में खौफ बैठाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उस गेंदबाज के नाम का खुलासा किया, जिसका सामना करने से पहले वो उसके एक या दो नहीं, बल्कि 100 बार वीडियो देखते हैं. Dubai Eye 103.8 के साथ इंटरव्यू में भारतीय कप्तान ने अपने करियर, चैलेंज, फ्यूचर को लेकर काफी बात की. इस दौरान भारतीय कप्तान से पूछा गया कि करियर में कौन सा गेंदबाज उनके लिए बुरा सपना रहा. किस गेंदबाज ने उन्हें डराया.
ADVERTISEMENT
इसका जवाब देते हुए भारतीय कप्तान ने बताया कि बुरा सपना तो कोई गेंदबाज नहीं रहा, मगर साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन वो गेंदबाज हैं, जिनका सामना करने के लिए उन्हें काफी तैयारी करनी पड़ती थी. रोहित ने कहा-
स्टेन का सामना करने से पहले मैंने 100 बार उनके वीडियो देखे थे. वो इस खेल के लेजेंड हैं और उन्होंने अपने करियर में जो उपलब्धि हासिल की है, वो देखने में शानदार है. मैंने कई बार उनका सामना किया है. वो बहुत तेज हैं. वो जिस पेस के बाद गेंद को स्विंग कराते हैं, वो बिल्कुल भी आसान नहीं है और जो भी उस पेस के बाद गेंद स्विंग करा सकता है, वो थोड़ा मुश्किल होता है. मैंने उनके खिलाफ ज्यादा सफलता तो हासिल नहीं की, मगर उनके खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का काफी लुत्फ उठाया.
इंटरव्यू में रोहित ने उस बल्लेबाज के बारे में भी पूछा गया, जिसकी बल्लेबाजी देखना उन्हें पसंद है. रोहित ने कहा-
इस सीजन मैंने जैक क्राउली को काफी नजदीक से देखा और उनकी बैटिंग का लुत्फ भी उठाया. मैं स्टीव स्मिथ की बैटिंग को भी एंजॉय करता हूं, मगर क्राउली ने काफी प्रभावित किया.
ये भी पढ़ें-
बड़ी खबर: रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा इशारा, कहा- क्रिकेट में अब...
ADVERTISEMENT