ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का ऐलान 31 अगस्त को हुआ. इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी चुना गया है. वे 50 ओवर क्रिकेट के साथ ही चार दिवसीय मैचों की सीरीज की स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं. समित अभी बेंगलुरु में चल रही महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं. हालांकि यहां मैसूरु वॉरियर्स के लिए सात पारियों में 82 रन ही बना सके हैं. समित बैटिंग के साथ ही बॉलिंग भी करते हैं. लेकिन समित के सेलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए और कहा कि तमिलनाडु के आंद्रे सिद्धार्थ को क्यों नहीं चुना गया. कहा जा रहा है कि उनके आंकड़े समित से बेहतर रहे थे.
ADVERTISEMENT
समित को उनके ऑलराउंड खेल की वजह से चुना गया है. उन्होंने इस साल के शुरू में कूच बिहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और कर्नाटक को पहली बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस 18 साल के खिलाड़ी ने आठ मैचों में 362 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 98 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 16 विकेट लिए थे. इनमें मुंबई के खिलाफ फाइनल में लिए गए दो विकेट भी शामिल हैं. उन्हें अंडर 19 नेशनल चैंपियनशिप में सबसे अच्छा सीमर ऑलराउंडर चुना गया था. इसके बाद इंटर जोनल टूर्नामेंट में चार मैच में 130 के आसपास रन बनाए थे. लेकिन बॉलिंग नहीं की थी.
कैसा रहा सिद्धार्थ का खेल
सिद्धार्थ के आंकड़ों को देखा जाए तो उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में छह मैचों में 76 की औसत और 115.73 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए थे. उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए थे और 76 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने सात मैच में 46.44 की औसत और 82.93 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे. एक शतक और एक फिफ्टी उनके बल्ले से आई थी. 218 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. लेकिन सिद्धार्थ बॉलिंग नहीं करते हैं. वे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. समित को उनके ऑलराउंड खेल के चलते चुना गया है.
ये भी पढ़ें
T20 मैच में कूट दिए 308 रन, भारत में पहली बार ऐसा करिश्मा, 29 छक्के, 18 चौके, लखनऊ सुपर जायंट्स के सूरमा ने मचाया कोहराम, रिकॉर्ड्स की हुई बारिश
19 छक्के जड़कर गौतम गंभीर के चेले ने IPL ऑक्शन से पहले मचाई सनसनी, तोड़ा क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बाल-बाल बचा सबसे बड़े स्कोर का कीर्तिमान
4 ओवर, 4 मेडन और एक विकेट, इस 'भारतीय गेंदबाज' के दम पर महज 10 गेंदों में T20 मैच जीती टीम