Sarfaraz Khan : दोहरा शतक जड़ने के बाद सरफराज खान को एक्सीडेंट से चोटिल होने वाले छोटे भाई मुशीर की आई याद, कहा - एक शतक मेरा है और...

सरफराज खान 222 रनों की नाबाद मैराथन पारी के बाद इमोशनल हो गए और उन्होंने कुछ दिन पहले ही कार एक्सीडेंट के चलते चोटिल होने वाले छोटे भाई मुशीर खान को याद करके उनको शतक समर्पित किया. 

Profile

SportsTak

दोहरा शतक जड़ने के बाद सरफराज खान

Sarfaraz Khan in frame

Highlights:

Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने जड़ा शतक

Sarfaraz Khan : अपने छोटे भाई मुशीर खान को किया याद

Sarfaraz Khan : ईरानी कप में टेस्ट टीम इंडिया के सदस्य सरफराज खान का बल्ला जमकर गरजा. सरफराज खान ने मुंबई के लिए खेलते हुए रेस्ट ऑफ़ इंडिया के खिलाफ 286 गेंदों में 25 चौके और चार छक्के से 222 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे मुंबई की टीम ने पहली पारी में 537 रन बनाए. इस तरह मैराथन पारी के बाद सरफराज खान इमोशनल हो गए और उन्होंने कुछ दिन पहले ही कार एक्सीडेंट के चलते चोटिल होने वाले छोटे भाई मुशीर खान को याद करके उनको शतक समर्पित किया. 

एक शतक मेरे भाई के लिए 

ईरानी कप में लखनऊ के इकाना मैदान में सरफराज खान ने 222 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद कहा, 

ये मेरे लिए काफी इमोशनल सप्ताह रहा और मैंने अपने परिवार से वादा किया था कि अगर मैं सेट हो गया और 50 कर लिए. इसके बाद मैं फिर 200 बनाऊंगा. जिसमें एक शतक मेरे लिए और एक शतक मेरे छोटे भाई के लिए है. अगर मुशीर मैच में खेलता तो हमारे पिता (अब्बू) क काफी गर्व होता. दुर्भाग्य से वह एक दुर्घटना का शिकार हो गया तो मैंने सोचा कि मुझे किसी तरह इस मैच में दोहरा शतक बनाना है. 

सरफराज ने मुशीर की चोट पर दी अपडेट 


दरअसल, सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान अपने पिता के साथ जब पैतृक स्थान आजमगढ़ से लखनऊ की तरफ आ रहे थे. तभी एक्सीडेंट के चलते मुशीर खान की गर्दन में चोट आई और उन्हें फ्रैक्चर भी हुआ. जिसके चलते मुशीर खान ईरानी कप का मैच नहीं खेल सके और उन्हें ठीक होने में कम से कम  तीन महीने लग सकते हैं. जिससे वह 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सीजन से भी बाहर रह सकते हैं. सरफराज ने आगे छोटे भाई मुशीर खान की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा,

मैंने उससे बात की है और वह ठीक है. लेकिन मैदान में आने के लिए उसे अभी कम से कम दो से तीन महीने का समय लगेगा. 

अभिमन्यु ईश्वरन ने भी ठोकी सेंचुरी 


वहीं सरफराज खान की मैराथन पारी के दमपर मुंबई ने पहली पारी में 537 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में रेस्ट ऑफ़ इंडिया से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने तीसरे दिन के अंत तक 159 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने चार विकेट पर 306 रन बनाकर मजबूत पलटवार किया है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share