शाकिब अल हसन का घर में करियर खत्म करने का सपना टूटा! विरोध-प्रदर्शन के बीच साउथ अफ्रीका टेस्ट छोड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम में शाकिब अल हसन की जगह हसन मुराद को शामिल किया गया है. उनका अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

IND vs BAN Shakib Al Hasan Calls Playing India Toughest Assignment

शाकिब अल हसन ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहा

Highlights:

शाकिब अल हसन लंबे समय से बांग्लादेश में नहीं खेले हैं.

शाकिब अल हसन अभी परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं.

बांग्लादेश के धाकड़ क्रिकेटर शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो चुका है. उन्होंने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की जानकारी दी थी. लेकिन ढाका में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के बीच उन्होंने पहले टेस्ट से नाम वापस ले लिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह 23 साल के हसन मुराद को शामिल किया है. वे भी बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं और अभी तक उनका टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट ढाका में 21 अक्टूबर से खेला जाना है. इससे संकेत मिलते हैं कि कानपुर में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट शाकिब के करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है. 

शाकिब की जगह आने वाले मुराद ने 2021 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था. अभी तक इस फॉर्मेट में 30 मैच खेलते हुए उन्होंने 136 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश टीम के सेलेक्शन पैनल के चेयरमैन गाजी अशरफ हुसैन ने पहले टेस्ट की स्क्वॉड के बारे में 18 अक्टूबर को कहा, 'हमें सूचना मिली है कि शाकिब पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है. वह अपने टेस्ट करियर के अंत के करीब है लेकिन अपने अनुभव के साथ ही जिस तरह की बैटिंग और बॉलिंग की क्षमता उनके पास है तो उन्हें रिप्लेस करना आसान नहीं है. हालांकि हसन मुराद ने फर्स्ट क्लास में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह हमारे सिस्टम का हिस्सा है. वह हमारी बॉलिंग को संतुलन देगा. हमें भरोसा है कि उसके पास इस लेवल पर डिलीवर करने की क्षमता है.'

शाकिब का बांग्लादेश में क्यों हो रहा विरोध

 

शाकिब ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर उन्हें सुरक्षा मिलती है तो वह घर में अपने टेस्ट करियर का अंत करना चाहेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट उनका आखिरी होगा. शाकिब के खिलाफ ढाका में हत्या का मामला दर्ज है. यह केस कुछ महीने पूरे देश में हुए हिंसक प्रदर्शनों से जुड़ा हुआ है. शाकिब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी का हिस्सा थे. इस वजह से इस क्रिकेटर को भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. शाकिब अभी अमेरिका में है. उनका परिवार भी वहीं पर है.


साउथ अफ्रीका टेस्ट के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड

 

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकिर अली अनिक, मेहिदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share