Shikhar Dhawan Indian Cricket Team: भारत के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन एशियन गेम्स 2023 की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team for Asian Games 2023) से बाहर किए जाने से हैरान थे लेकिन उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए जोर लगाए हुए हैं. शिखर धवन पिछले समय से भारतीय टीम से बाहर हैं. टी20 के बाद वनडे टीम इंडिया से भी उन्हें बाहर कर दिया गया. लेकिन बीच-बीच में वे भारत की सैकंड टीम का हिस्सा बने रहे थे. मगर अभी एशियन गेम्स के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया. 2018 में उन्होंने आखिरी टेस्ट, 2021 में टी20 इंटरनेशनल और 2022 में वनडे खेला था.
ADVERTISEMENT
एशियन गेम्स सितंबर-अक्टूबर में होने हैं. भारत के बड़े खिलाड़ी इन गेम्स में नहीं खेलेंगे ऐसे में बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में युवा टीम इंडिया चुनी. माना जा रहा था कि धवन एशियन गेम्स की टीम की कमान संभाल सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. धवन ने कहा, ‘जब मेरा नाम एशियन गेम्स के लिए टीम में नहीं था, मैं थोड़ा हैरान था. लेकिन फिर मुझे लगा कि उनकी सोचने की प्रक्रिया अलग होगी, आपको इसे स्वीकार करना होगा. खुश हूं कि ऋतु (गायकवाड़) टीम की अगुआई करेगा. इसमें सभी युवा खिलाड़ी हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि वे अच्छा करेंगे.’
टीम इंडिया सेलेक्शन पर क्या बोले धवन
रोहित शर्मा के साथ अब शुभमन गिल भारत के लिए वनडे में ओपनिंग करते हैं. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि धवन को मौका मिलना मुश्किल है. 37 साल का यह खिलाड़ी भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था. धवन 10 साल तक भारत के आला बल्लेबाजों में शामिल रहे. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन अगर कोई मौका मिलता है तो वह इसके लिये तैयार रहेंगे. धवन ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से तैयार रहूंगा (वापसी के लिए). इसलिए मैं खुद को फिट रखे हूं (ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं). हमेशा मौका रहता है, भले ही एक प्रतिशत हो या फिर 20 प्रतिशत. मुझे अब भी ट्रेनिंग में मजा आता है और मुझे खेल में आनंद मिलता है, ये चीजें मेरे नियंत्रण में हैं, जो भी फैसला हुआ, मैं उसका सम्मान करता हूं.’
घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे धवन
धवन अभी भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा हैं. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. वे 2024 में इस टूर्नामेंट से पहले घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) और विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर टूर्नामेंट) खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मैंने किसी सेलेक्टर से बात नहीं की. मैं एनसीए जाता हूं. मुझे वहां आनंद आता है, वहां अच्छी सुविधाएं हैं. एनसीए ने मेरा करियर बनाया है और मैं इसका आभारी हूं. मुझे आईपीएल के लिए तैयारी करनी है. मैं सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी खेलूंगा.
ये भी पढ़ें
Indian Cricket Team 36 साल बाद दिवाली के दिन खेलेगी मैच, जानिए आखिरी बार कब हुआ ऐसा और कौन जीता
Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल
KL Rahul: केएल राहुल का World Cup 2023 की टीम इंडिया में कैसे होगा सेलेक्शन? इन मैचों से होगा फैसला