भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए जाने के साथ ही हलचल तेज हो गई है. बीसीसीआई ने इस जिम्मेदारी के लिए कुछ विदेशी कोचेज से भी बात की है. इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग को राहुल द्रविड़ के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है. द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हो रहा है. वे अब फिर से अप्लाई नहीं करेंगे. ऐसे में टीम इंडिया को नया मुख्य कोच मिलना तय माना जा रहा है. स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है कि बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों के कुछ विदेशी कोचेज से बात की है. लेकिन अभी तक बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई विदेश कोच को नियुक्त करने को लेकर विचार कर रहा है. बोर्ड ने इसके लिए कुछ से संपर्क भी किया है. एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड ने टॉम मूडी, स्टीफन फ्लेमिंग समेत कुछ और दिग्गजों से बात की है. बोर्ड फ्लेमिंग को लेकर उत्सुक है कि वह अप्लाई करे जिसके बाद मामला आगे बढ़े. अभी तक फ्लेमिंग की ओर से बोर्ड को रजामंदी नहीं मिली है. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को भी कोई मैसेज नहीं मिला है कि वे छोड़ रहे हैं. इस रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के जस्टिन लैंगर को भी माना जा रहा है.
आईपीएल के सबसे कामयाब और पुराने कोच हैं फ्लेमिंग
फ्लेमिंग न्यूजीलैंड से आते हैं और 2009 से चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच है. उनके रहते इस टीम ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है तो 10 बार फाइनल खेला है. उन्हें मैन मैनेजमेंट और टीम में पॉजीटिव माहौल तैयार करते हुए खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए जाना जाता है. सीएसके इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. वे आईपीएल में सबसे लंबे तक रहने वाले कोच हैं. वे अभी कई टी20 लीग्स में कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सीएसके के साथ ही वे साउथ अफ्रीका टी20 में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स, मेजर लीग क्रिकेट में टैक्सस सुपर किंग्स और दी हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के कोच हैं. इनके अलावा बिग बैश में वे चार साल तक मेलबर्न स्टार्स के कोच रहे.
दिसंबर 2027 तक होगा नए कोच का कार्यकाल
51 साल के फ्लेमिंग लंबे समय तक न्यूजीलैंड के कप्तान भी रहे हैं. इस भूमिका में भी वे काफी कामयाब रहे थे और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए थे. बीसीसीआई ने 13 मई को आवेदन मंगाने शुरू किए और 27 तक इसके लिए आखिरी तारीख है. टीम इंडिया के नए कोच का कार्यकाल दिसंबर 2027 तक के लिए रहेगा.
ये भी पढ़ें