स्टुअर्ट ब्रॉड को लगा बड़ा झटका, कहा- 5 मिनट के कॉल ने मुझे झकझोर दिया है, 8 साल की मेहनत...

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England and West Indies) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए 5 दिन पहले ही इंग्लिश टीम का ऐलान कर दिया गया था. लेकिन इस टीम से दो ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया जिनपर कुछ समय पहले पूरी टीम निर्भर हुआ करती थी. जी हां हम यहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) की बात कर रहे हैं. टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब बड़ा बयान दिया है. ब्रॉड ने कहा है कि, टीम से बाहर होने के बाद उनके लिए ये समझ पाना काफी मुश्किल है. ब्रॉड ने द डेली मेल में एक कॉलम लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी बात कही है.


मेरी नींद उड़ गई है
ब्रॉड ने अपने कॉलम में कहा है कि, मैं इसे बड़ा नहीं बनाना चाहता लेकिन इसने मेरी नींद उड़ा दी है. मैंने अपनी पार्टनर मॉली को एक सुबह कहा कि, मुझे थकावट महसूस हो रही है जिसपर उन्होंने कहा कि, तुम स्ट्रेस में हो इसलिए ऐसा हो रहा है. लेकिन फिर मैंने बताया कि मैं कोई सोना (गोल्ड) नहीं कि मैं अपने आप को अच्छा बताऊं, क्योंकि मैं वैसा नहीं हूं. ये गलता होगा अगर मैं सभी चीजों को सही कहूं. मुझे सिर्फ 5 मिनट के कॉल के दौरान ये बताया गया जिसे समझ पाना बेहद मुश्किल है.


बता दें कि पांच मैचों की एशेज सीरीज में ब्रॉड ने तीन टेस्ट मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे जहां उनका एवरेज 26 का था. ब्रॉड ने कहा कि, फाइनल दो मुकाबलों में मैंने 11 विकेट लिए थे. मैं काफी समय से इस टेस्ट स्टैंडर्स को बनाकर चल रहा हूं और पिछले 8 सालों में आप इसे वर्ल्ड क्लास कहेंगे. मैं यहां अपने आप को ड्रॉप होता हुआ नहीं देख सकता. अगर मेरा प्रदर्शन खराब हो और आप मुझे ड्रॉप करें तो ये अलग बात है. ऐसे में इन सब चीजों के बावजूद भी मुझे ड्रॉप किया जाना, ये सोचकर मुझे खराब लग रहा है. क्या मुझे ये विश्वास करना चाहिए कि मार्च 8 को होने वाले मैच में मैं इंग्लैंड की टीम में अपनी जगह देखता हूं. तो हां, मैं ऐसा सोचता हूं और इसलिए मेरे लिए ये मुश्किल हो रहा है. ब्रॉड ने कहा कि, वो इंग्लैंड सेटअप से दूर हैं, ऐसे में वो अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे. 


मां ने कहा- खेल से दूर हो जाओ
ब्रॉड ने कहा कि, मैंने अपनी मां से बात की क्योंकि मैं काफी कंफ्यूज था. मुझे गुस्सा भी आ रहा था. ऐसे में मेरी मां ने कहा कि, मुझे यहां थोड़ा समय देना चाहिए. मुझे यहां खेल से कुछ समय के लिए दूर हो जाना चाहिए और सब चीजों को हैंडल करना चाहिए. ब्रॉड ने कहा कि, मेरे साथ इस फैसले से जेम्स एंडरसन को भी धक्का लगा है. बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 8 मार्च से होने वाली है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share