World Record Holder : T20 में सबसे तेज 27 गेंद पर शतक जड़ने वाला रेस्टोरेंट में करता है काम, कहा - रोहित शर्मा ही मेरे...

T20 Cricket World Record Holder : 27 गेंद में शतक जड़ने वाले धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा का निकला फैन, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद दिया ये बेबाक बयान.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

सबसे तेज शतक जड़ने के बाद साहिल चौहान और दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

सबसे तेज शतक जड़ने के बाद साहिल चौहान और दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Story Highlights:

T20 Cricket World RecordHolder : 27 गेंद में शतक जड़कर भारतीय खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 Cricket World RecordHolder : रोहित शर्मा को लेकर अब साहिल चौहान ने कही दिल की बार

World Record  Holder : वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर जहां इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खुमार जारी है. वहीं इस बीच एस्टोनिया के भारतीय मूल के बल्लेबाज साहिल चौहान ने कुछ दिन पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 27 गेंद पर शतक ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था. अब वह किसी भी प्रकार के टी20 मैच में सबसे तेज शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन ये खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा अपने अंकल के होटल में काम करता है और रोहित शर्मा को लेकर अब बड़ी बात कह डाली.


रोहित से काफी प्रभावित हैं साहिल चौहान 


32 साल के साहिल चौहान ने एस्टोनिया के लिए साइप्रस के खिलाफ 41 गेंदों पर 18 छक्के और छह चौके से नाबाद 144 रन की तूफानी पारी खेली थी. जबकि इस दौरान 27 गेंदों में शतक भी पूरा किया था. जिससे उन्होंने क्रिस गेल के 30 गेंद में आईपीएल 2013 में जड़े गए तेज तर्रार शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था.


साहिल ने अब फैनकोड से बातचीत में रोहित शर्मा का नाम लेते हुए कहा,

 

मैं भारत के रोहित शर्मा का सबसे बड़ा फैन हूं और वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. रोहित को मैंने कभी भी दबाव में नहीं देखा और परिस्थितयां कैसी भी हों, वह हमेशा अपने हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा और वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं.


भारत के हरियाणा में जन्में साहिल ने आगे अपने क्रिकेट सफर को लेकर कहा,

 

मैं अपने अंकल के चलते एस्टोनिया आया. यहां पर मैं उनके रेस्टोरेंट में काम करता हूं और साल 2019 के बाद मैंने यहां पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. मैंने गूगल के जरिए यहां की कुछ टीमों से नंबर लिए और फिर अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत कर सका. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ICC Champions Trophy 2025 पाकिस्तान में जीतने के लिए भारत को मिले सिर्फ 6 मुकाबले, BCCI के शेड्यूल से लगा बड़ा झटका!

IND vs AFG: बुमराह-टीम इंडिया को मौज करा देगी बारबाडोस की पिच! इस वजह से अफ़गान बल्लेबाजों पर बरसने वाली है आफत

IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाज की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share