T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा समेत सात भारतीय खिलाड़ियों को मिली ICC की बेशकीमती कैप, वर्ल्‍ड कप से पहले न्‍यूयॉर्क में सजा सिर पर 'ताज'

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया पांच जून को टी20 वर्ल्‍ड कप में अभियान का आगाज करेगी. इससे पहले टीम इंडिया के सात प्‍लेयर्स को आईसीसी की खास कैप मिली.  

Profile

किरण सिंह

आईसीसी कैप के साथ रोहित शर्मा (बाएं), रवींद्र जडेजा (बीच में) और अर्शदीप सिंह (दाएं) (PC: ICC)

आईसीसी कैप के साथ रोहित शर्मा (बाएं), रवींद्र जडेजा (बीच में) और अर्शदीप सिंह (दाएं) (PC: ICC)

Highlights:

T20 World Cup 2024: रोहि‍त शर्मा सात खिलाड़ियों को मिली आईपीएल की कैप

T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव को कैप के साथ ट्रॉफी मिली

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अभियान का आगाज करेगी. अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम बीते दिनों न्‍यूयॉर्क पहुंची जहां रोहित की सेना अपने ज्‍यादातर ग्रुप स्‍टेज मैच खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम एक जून को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र वार्मअप मैच खेलेगी. टीम वर्ल्‍ड कप की तैयारी में जुट गई है. 

 

इस दौरान वर्ल्‍ड कप में अभियान के आगाज से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा समेत सात खिलाड़ियों को न्‍यूयॉर्क में आईसीसी की बेशकीमती कैप मिली. रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, मोहम्‍मद सिराज और अर्शदीप सिंह को न्‍यूयॉर्क में खास कैप मिली. रोहित, सिराज, कुलदीप और गिल को आईसीसी वनडे टीम ऑफ ईयर 2023 की कैप मिली. जबकि अर्शदीप और सूर्या को आईसीसी टी20 टीम ऑफ ईयर 2023 और जडेजा को आईसीसी टेस्‍ट टीम ऑफ ईयर 2023 की कैप मिली. 

 

 

आईसीसी कैप के बाद जडेजा का पहला रिएक्‍शन

 

सूर्या को टी20 टीम की कैप के अलावा आईसीसी मैंस टी20 क्रिकेटर ऑफ ईयर की भी ट्रॉफी मिली. जडेजा को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कैप सौंपी. भारतीय ऑलराउंडर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-

 

खास व्‍यक्ति से खास कैप

 

इस वर्ल्‍ड कप में इन प्‍लेयर्स पर हर किसी की नजर होगी. हालांकि शुभमन गिल रिवर्ज खिलाड़ी हैं, मगर बाकी प्‍लेयर्स के पास वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी घर लाने का मौका है. भारतीय टीम आयरलैंड, पाकिस्‍तान, कनाडा और मेजबान अमेरिका के साथ ग्रुप ए में हैं. आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच खेलने के बाद टीम इंडिया नौ जून को पाकिस्‍तान के खिलााफ हाईवोल्‍टेज मैच में पाकिस्‍तान से टकराएगी. इसके बाद 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें:

Ind vs Pak मैच पर ISIS के आतंकी हमले का डर, एक्‍शन में अमेरिकी सरकार, न्‍यूयॉर्क गवर्नर ने उठाया बड़ा कदम

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया न्यूयॉर्क में 'नौ घंटों से' परेशान, कोच ने कहा- हमें यहां आए हुए अभी सिर्फ..., Video

T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से जुड़े, पहले प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाने के बाद बोले- देश की...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share