Kyle Jamieson ruled out: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तबाह करने वाले न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) सालभर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. वो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड ने बीते दिन ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी और ऐतिहासिक जीत के कुछ घंटे बाद ही कीवी टीम को जैमीसन के रूप में तगड़ा झटका लग गया. स्टार कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन कम से कम एक साल के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जैमीसन पर अपडेट देते हुए कहा बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग टेस्ट मैच के बाद उनका स्कैन हुआ था, जिसमें उनके बैक में नए स्ट्रेस फ्रैक्चर का खुलासा हुआ. बोर्ड ने बताया कि जैमीसन को चोट उसी जगह लगी है, जहां पिछले साल उनका ऑपरेशन हुआ था. उन्हें आगे सर्जरी की तो जरूरत नहीं है, मगर चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए उन्हें आराम और रिहैब की जरूरत है.
जैमीसन का इंटरनेशनल करियर
जैमीसन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 19 टेस्ट में 80 विकेट, 13 वनडे में 14 विकेट और 13 टी20 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में जैमीसन ने भारत को तबाह कर दिया था. डेब्यू मैच में उन्होंने चार विकेट लिए और 44 रन भी बनाए थे. जबकि दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए और 49 रन बनाए थे.
हर भारतीय का तोड़ दिया था सपना
जैमीसन ने साल 2021 में हर एक भारतीय का दिल तोड़ दिया था. उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी ने भारत से पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का मौका छीन लिया था. जून 2021 में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने कुल सात विकेट लिए थे और 21 रन बनाए थे. जैमीसन के दम पर न्यूजीलैंड के सिर पर टेस्ट चैंपियनशिप का पहला ताज सजा था.
ये भी पढ़ें: