Sports News 23rd February: आकाश दीप का धमाकेदार डेब्यू, IPL 2024 के शेड्यूल के ऐलान के साथ WPL का भी आगाज, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports Tak Top Trending Sports News 23rd february: स्पोर्ट्स तक आपके लिए खेल की दुनिया की तमाम खबरें लेकर आता है. ऐसे में चलिए जानते हैं 23 फरवरी (शुक्रवार) के दिन की टॉप ट्रेंडिंग खबरें.

Profile

Neeraj Singh

टाट आईपीएल की ट्रॉफी और जश्न मनाती टीम इंडिया

टाट आईपीएल की ट्रॉफी और जश्न मनाती टीम इंडिया

Highlights:

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है

IND vs ENG: भारत की तरफ से आकाश दीप ने डेब्यू किया और शुरुआती सेशन में ही 3 विकेट झटक लिए

Sports Tak Top Trending Sports News 23 february: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है जो रांची में खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ये फैसला कुछ समय के भीतर ही गलत साबित हुआ. इंग्लैंड की आधी टीम 112 रन पर ही ढेर हो गई और इसमें सबसे अहम योगदान टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले आकाश दीप का रहा. इस गेंदबाज ने इंग्लैंड को शुरुआत में तीन बड़े झटके दिए. वहीं आईपीएल 2024 सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है जहां पहला मैच आरसीबी और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा आज से वीमेंस प्रीमियर लीग का भी आगाज हो रहा है.

 

चलिए जानते हैं 23 फरवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

 

England ने चुनी गेंदबाजी


बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्ल्बाजी करने का फैसला किया है. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं हैं और वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है. ऐसे में टीम में बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह का डेब्यू हुआ है. भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल सीरीज 2-1 पर है. पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम लगातार दो टेस्ट हार चुकी है.

 

Akash Deep का डेब्यू


जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में रांची टेस्ट में टीम इंडिया के लिए आकाश दीप ने डेब्यू किया. इस गेंदबाज ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से भारत को 12 ओवरों के भीतर ही तीन विकेट दिला दिए. अपनी खतरनाक स्विंग और तेज तर्रार गेंदों से आकाश ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. भारत को अगर चौथा टेस्ट जीतना है तो आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को बुमराह के न रहते हुए कमाल करना होगा.

 

Rehan Ahmed पूरी सीरीज से बाहर


इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. रेहान अहमद  को रिलीज कर दिया गया है. रेहान अहमद को निजी कारणों के चलते वापस इंग्लैंड लौटना पड़ा. एक बयान में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टि की है. हालांकि रेहान को टीम के भीतर कौन रिप्लेस करेगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

 

Ashwin ने रचा इतिहास


अश्विन को 22वें ओवर में रोहित गेंदबाजी के लिए लाए और अश्विन ने आते ही जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया. आर अश्विन ने बेयरस्टो को lbw किया और इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट पूरे कर लिए. भारत की तरफ से वो ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के अब 99 टेस्ट में कुल 502 विकेट हो चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने कुल 23 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया है.

 

Rishabh Pant करेंगे दिल्ली की कप्तानी


  • ऋषभ पंत साल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे  और इसकी पुष्टि फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने की है. जिंदल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से खास बातचीत में कहा कि पंत दिल्ली की कप्तानी करेंगे लेकिन टूर्नामेंट के पहले हाफ में वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे.

 

IPL 2024 शेड्यूल का ऐलान


इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है और अब इसका शेड्यूल सामने आ गया है. आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इसके साथ ही आईपीएल 2024 के पहले 17 दिनों के शेड्यूल का ऐलान हुआ है. भारत में इसी साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल का पूरा शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है.

 

WPL 2024 का आगाज


वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का 23 फरवरी यानी शुक्रवार से आगाज होगा. लीग का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछली बार की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. पहले सीजन के फाइनल में मुंबई ने दिल्‍ली को 7 विकेट से हरा दिया था. ऐसे में दिल्‍ली की कोशिश उस हार का हिसाब भी बराबर करने पर होगी. लीग में भारत की युवा खिलाड़ियों पर निगाह टिकी रहेगी.

 

Mohammed Shami बाहर


आईपीएल 2024 सीजन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शमी के बाहर होने से शुभमन गिल को तगड़ा झटका लगा क्योंकि वह गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. अब शमी का एंकल की चोट के चलते बाहर होने के बाद तीन ऐसे धाकड़ गेंदबाजों के नाम सामने आए हैं. जिन्हें गुजरात की टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है. शमी ने पिछले आईपीएल 2023 सीजन के 17 मैच में सबसे अधिक 28 विकेट चटकाने के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था.

 

Jamshedpur Fc ने ईस्ट बंगाल को हराया


जमशेद एफसी छठे पायदान पर पहुंच गई है. इंडियन सुपर लीग में टीम को ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ गुरुवार को जीत मिली.

 

Delhi Capitals अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेलेगी मैच


दिल्ली कैपिटल्स की टीम शुरुआत में घर में मैच नहीं खेल पाएगी. पहले फेज के 21 मैचों में उसे हर मुकाबला बाहर ही खेलना है. यहां तक कि उसके दो होम मैच भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बजाए विशाखापतनम में खेले जाएंगे. दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से कहा था कि वह आईपीएल के लिए तय समय पर मैदान तैयार नहीं कर पाएंगे. उनकी तरफ से कहा गया था कि वे दो सप्ताह के अंदर वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 11 मुकाबले कराएंगे. इसके तहत आखिरी मैच 22 मार्च को होगा. फिर 24 मार्च को आईपीएल का मैच होता जिसके लिए वह पिच तैयार नहीं कर सकते.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं कर पाएंगे ऐसा, कप्तानी पर अहम अपडेट

बड़ी खबर: भारत- इंग्लैंड टॉस के तुरंत बाद बेन स्टोक्स को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी को अचानक लौटना पड़ा घर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share