Sports News 10 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा तो टेस्ट रैंकिंग में चमके विराट-सिराज, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेडिंग खबरें

Sports Tak Top Trending Sports News January 10: स्पोर्ट्स तक आपके लिए खेल की दुनिया की तमाम खबरें लेकर आता है. ऐसे में चलिए जानते हैं 10 जनवरी (बुधवार) के दिन की टॉप ट्रेंडिंग खबरें.

Profile

SportsTak

विराट कोहली- मोहम्मद सिराज, एलिसा हीली और फोबे लिचफील्ड

विराट कोहली- मोहम्मद सिराज, एलिसा हीली और फोबे लिचफील्ड

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है

मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति के जरिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में फायदा मिला है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Cricket Team) का सपना टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने का उस वक्त टूट गया जब ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. वहीं आईसीसी (ICC) अब एक्शन में आई है और भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट की पिच पर सवाल उठाया है. आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया और कहा कि वो न्यूलैंड्स की पिच से खुश नहीं है. इस पिच पर दोनों टीमों को मिलाकर रिकॉर्ड विकेट गिरे थे. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में कमाल किया है और दोनों को बड़ा फायदा मिला है.

 

चलिए जानते हैं 10 जनवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:


AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया का टी20 सीरीज पर कब्जा


भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य था. एलिसा हीली की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस तरह कंगारूओं ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया.

 

IND vs SA: न्यूलैंड्स की पिच पर ICC ने उठाया सवाल


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पिच पर फैसला दिया है. आईसीसी का कहना है कि पिच संतोषजनक नहीं थी. यह फैसला आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत लिया गया. ऐसे में केप टाउन पिच को एक डीमेरिट पॉइंट मिला है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का वक्त है.

 

सीरीज ओपनर में Virat Kohli करेंगे कमाल


अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ही विराट का बल्ला चला तो वो अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर तीसरे खिलाड़ी बनने से केवल 35 रन दूर हैं. उन्होंने अब तक 374 टी20 मैचों (357 पारियों) में 41.40 के औसत और 133.35 के स्ट्राइक रेट से 11965 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं.

 

Anrich Nortje: दिल्ली कैपिटल्स को झटका


साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में एनरिक नॉर्किया प्रीटोरिया कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाएंगे. वे पीठ की चोट से उबर नहीं पाए हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. नॉर्किया को यह चोट वर्ल्ड कप 2023 से पहले लगी थी. इसके चलते वह लगातार एक के बाद एक सीरीज मिस करते जा रहे हैं. उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक फिट होने की उम्मीद की जा रही है.

 

रणजी खेलेंगे Shreyas Iyer


श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया. ऐसे में अब वह घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे. श्रेयस अय्यर को मुंबई रणजी टीम में चुना गया है. यह बल्लेबाज 12 जनवरी से आंध्र के खिलाफ शुरू हो रहे मुकाबले में खेलते हुए दिख सकता है. अजिंक्य रहाणे वर्तमान रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं.

 

Mohammed Shami के नाम अर्जुन 


भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साल 2023 के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  शमी 58वें क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है. इनमें 12 महिला क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं. दो साल बाद किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवॉर्ड मिला है. पिछली बार 2021 में शिखर धवन को यह पुरस्कार मिला था.

 

12वीं फेल के डायरेक्टर के बेटे Agni Chopra का शतक


12वीं फेल फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने रणजी डेब्यू मैच में कमाल कर दिया है. मिजोरम की तरफ से खेलते विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि ने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया. हालांकि मिजोरम को अंत में जीत नहीं मिल पाई और सिक्किम ने बाजी मार ली. मिजोरम की ओर से खेलते हुए अग्नि ने सिक्किम के खिलाफ चल रहे मैच में 179 गेंदों पर 166 रन बनाए.

 

टेस्ट रैंकिंग्स में चमके Mohammed Siraj- Virat Kohli


विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल दिखाने का फायदा मिला है. विराट को तीन पायदान का फायदा मिला है और अब वो नंबर 6 पायदान पर पहुंच चुके हैं. वहीं रोहित शरमा ने भी 4 पायदान की छलांग लगाई है. इसके अलावा 6 विकेट लेने वाले सिराज ने 13 पायदान की छलांग लगा सीधे 17वें पायदान पर पहुंचे हैं.

 

Herman Cruis बने हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर


हॉकी इंडिया ने कोचिंग में कमाल करने वाले डच कोच हरमन क्रूस को हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर बनाया है. क्रूस सितंबर 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे. वो नेशनल जूनियर और सीनियर प्रोग्राम की जिम्मेदारी उठाएंगे.

 

छा गईं Sheetal Devi


विश्व की नंबर- 1 पैरा तीरंदाज शीतल देवी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. शीतल देवी ने बीते साल चीन में आयोजित चौथे पैरा एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक अपने नाम किया था. वहीं, 2023 में चेक गणराज्य के पिल्सेन में आयोजित विश्व पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में एक रजत पदक पर कब्जा जमाया था. शीतल अपने पैरों से धनुष तीर चलाती हैं.

 

ये भी पढ़ें: 

स्टीव स्मिथ को मिली वनडे कप्तानी तो कमिंस, स्टार्क को आराम, वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान

इशान किशन से नाराज है टीम मैनेजमेंट! साउथ अफ्रीका दौरा छोड़ने से बिगड़ी बात, जानिए पूरी कहानी

एलिसा हीली की तूफानी फिफ्टी, तीसरे टी20 में ऑस्‍टेलिया ने भारत को दी मात, सीरीज पर भी किया कब्‍जा
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share