विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल से ज्यादा का सफर पूरा कर चुके हैं. 2008 में उन्होंने कदम रखा था. अभी वे रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के दूसरे सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. रोहित ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. विराट ने हाल ही में एक इवेंट में युवा खिलाड़ियों के इंटरनेशनल लेवल पर खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि आज के खिलाड़ी पहले की तरह समझ नहीं पाते हैं कि वे किस लेवल पर खेल रहे हैं. विराट कोहली ने बताया कि वह और रोहित जब साथ में बैठते हैं तो सोचते हैं कि उनके समय में बहुत कम मौके होते थे और उनमें खुद की पहचान बनानी होती थी.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने एक प्रमोशनल इवेंट में अभी तक के करियर और शुरुआती दिनों के अनुभव को लेकर कहा कि हर युग अलग-अलग होता है. लेकिन पहले आज की तरह ज्यादा मौके नहीं हुआ करते थे. साथ ही खिलाड़ी अपने खेल से ही छाप छोड़ सकता था. कोई बाहरी दबाव किसी तरह से असर नहीं डालता था. उन्होंने कहा,
देखो हर युग का अपना बदलाव होता है. आजकल इस बारे में काफी बात करते हैं कि कभी कभी आपके पास जब बहुत सारे अवसर होते हैं तो आप उतना सम्मान नहीं करते हैं... सम्मान नहीं आप अवसर का महत्व नहीं समझते हैं. अभी हम लोग यही बात करते हैं आपस में. जब हम लोग आते थे तब हमें पता था कि भाई चार मैच, ज्यादा से ज्यादा पांच. वो (बड़े सितारे) टीम में हैं और आप दो नौजवान टीम में घुस रहे हो... कोई नहीं इंतजार करने वाला है. आप चार-पांच मैच में साबित कर सकते हो तो रुको वरना जाओ.
कोहली बोले- जो मौके मिले उनका सम्मान करो
कोहली ने आगे बताया कि किस तरह पहले और अभी के समय में बदलाव आया है. अब फैन क्लब के जरिए माहौल बना दिया जाता है. उन्होंने कहा,
पहले ऐसा नहीं था कि आप माहौल बना सकते हो. आपके अपने फैन क्लब हैं जो माहौल बना रहे हैं कि हमारे खिलाड़ी के साथ गलत हुआ. तब सोशल मीडिया था ही नहीं. आप केवल और केवल अपनी स्किल के भरोसे रहते थे. हम इसी तरह से आगे बढ़े हैं. अगर मैं परफॉर्म नहीं करूंगा तो मुझे सिर्फ इस बात के दम पर रखने वाला कोई नहीं है कि मेरे सपोर्टर मुझे अच्छा खिलाड़ी मानते हैं. इसलिए हमें लगता ही नहीं है कि खेलते हुए 15 साल हो गए. हमारा जो नजरिया पहले दिन था वही आज भी है कि यह एक अवसर है. यही बात हम आगे बोलने की कोशिश करते हैं कि जो मौका मिला है उसका सम्मान करो.
ये भी पढे़ं
Video : रोहित शर्मा फिर बनने जा रहे हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान? आकाश अंबानी के साथ हिटमैन का ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लाया बवंडर
IPL 2024: विराट कोहली ने किसे कहा चटपटा लड़का? टीम इंडिया के इन तीन धुरंधरों को बताया सबसे शरारती