टीम इंडिया के लेजेंड्री बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में फैंस को अब तक कोई जानकारी नहीं थी. सहवाग ने कहा है कि उन्हें एक बार बिग बैश लीग से कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर आया था. ये उस दौरान था जब उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. हालांकि सहवाग ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. बल्लेबाज ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि पैसे काफी कम थे.
ADVERTISEMENT
जब सहवाग की बात सुन चौंक गई थी फ्रेंचाइजी
सहवाग ने इन बातों का खुलासा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ बातचीत के दौरान किया. इस दौरान दोनों ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग्स में हिस्सा लेने पर बातचीत की. लेकिन सहवाग ने इस दौरान ये बताया कि उन्होंने बीबीएल से मिले अपने ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि उतनी रकम तो वो अपनी छुट्टियों पर उड़ा देते हैं.
सहवाग ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा कि मुझे आज भी याद है जब मैं टीम इंडिा से रिटायर हो गया था. मैं इसे रिटायर्ड नहीं कहूंगा, मुझे ड्रॉप कर दिया गया था और मैं आईपीएल खेल रहा था. इस दौरान मुझे बिग बैश लीग में खेलने का ऑफर मिला था. ऐसे में मैंने उनसे पूछा कि आप मुझे कितना ऑफर दोगे. तो उन्होंने कहा कि हम आपको 83 लाख रुपए देंगे. ऐसे में मैंने उन्हें यही कहा कि इतने पैसे तो मैं अपनी छुट्टियों पर खर्च कर देता हूं.
गिलक्रिस्ट ने कहा कि उनके टकिला बिल बीबीएल ऑफर के बराबर ही है. इसके बाद सहवाग ने बताया कि हां बिल्कुल आखिरी रात का बिल 83 लाख रुपए से ज्यादा था. सहवाग ने इस दौरान कहा था कि वो दूसरे देश में क्रिकेट लीग खेलने के लिए तैयार थे लेकिन ये तभी हो पाता अगर उन्हें कोई करोड़ों रुपए देता.
सहवाग ने एक दिन के मांगे थे 10 लाख रुपए
सहवाग ने इसके बाद एक और वाक्या सुनाया और कहा कि एक बार ब्रिटिश मीडिया ने मुझसे पैनल में जुड़ने के लिए कहा था. लेकिन ब्रॉडकास्टर उस दौरान पीछे हट गया जब सहवाग ने उन्हें अपनी कीमत बताई. सहवाग ने कहा कि मुझे एक बार स्काई स्पोर्ट्स से कॉल आया था. ऐसे में मैंने साफ कह दिया था कि मैं आपके पैनल में शामिल होना चाहता हूं लेकिन आप मुझे मेरी कीमत नहीं दे पाओगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि आप हमें अपनी कीमत बताओ. इसके बाद मैंने उनसे जब कहा कि मैं एक दिन का 10 लाख लेता हूं तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि हां आपने सही कहा कि हम आपको इतनी कीमत नहीं दे सकते.
सहवाग ने अंत में ये भी कहा कि भारतीय क्रिकेटर्स अमीर हैं और उन्हें दूसरे देशों में खेलने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT