पहली पारी में 45 रन पर ढेर होने के बाद भी टेस्ट मैच जीत चुकी है ये टीम, भारत दोहरा पाएगा ये करिश्मा!

भारतीय टीम बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई. लेकिन दूसरी पारी में उसने जबरदस्त बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के दबाव को हटा दिया. अब उसके पास यह मुकाबला जीतने का मौका है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

इंग्लैंड ने 1887 में 45 पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

इंग्लैंड इकलौती टीम है जिसने 45 पर आउट होने के बाद भी टेस्ट मैच जीत रखा है.

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के सामने बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी में 46 रन के मामूली स्कोर पर निपट गई. यह भारत का घर पर सबसे छोटा स्कोर रहा. इस तरह के अनचाहे प्रदर्शन के बाद भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी तक बेंगलुरु टेस्ट को जीतने की रेस से बाहर नहीं हुई है. तीन दिन के खेल के बाद भारत 125 रन पीछे है और उसके पास सात विकेट बचे हुए हैं. उसने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बना लिए. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में बैटिंग की जिससे कीवी टीम का बनाया दबाव हट गया.

भारत अगर यह टेस्ट जीतने में कामयाब होती है तो यह पहली बार होगा जब कोई टीम 356 रन से पिछड़ने के बाद भी विजेता बनेगी. वही टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार होगा जब कोई टीम 50 से कम के स्कोर पर आउट होने के बाद भी जीत दर्ज करेगी. अब जानिए पहली बार कब ऐसा हुआ और किस टीम ने ऐसा किया.

45 पर सिमटने के बाद कैसे जीता टेस्ट

 

1887 में सिडनी में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 45 पर सिमटने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी थी. इस मुकाबले में मेहमान टीम 35.3 ओवर टिक सकी. उसकी तरफ से केवल एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सका. जॉर्ज लोहमैन 17 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. चार्ली टर्नर और जेजे फेरिस ने ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉलिंग की और मिलकर सभी 10 विकेट लिए. टर्नर ने 5 रन देकर छह तो फेरिस ने 27 रन पर चार विकेट लिए.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 119 रन बना सकी. उसकी तरफ से हैरी मोजेज और सैम जोन्स ने 31-31 रन की पारी खेली. लोहमैन और डिक बार्लो तीन-तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त मिली. 

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में किया कमाल

 

इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में बनिस्बत अच्छा खेल दिखाया. बिली बार्न्स (32), जॉनी ब्रिग्स (33), कप्तान आर्थर श्रेस्बरी (29) और बिली बेट्स (24) के उपयोगी योगदान से उसने 184 रन बनाए. फेरिस ने दूसरी पारी में पांच शिकार किए. इससे मेजबान टीम को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य मिला. अबकी बार अंग्रेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और कंगारू बल्लेबाजों को 97 ओवर में ढेर कर दिया. ये रन बनाने के लिए मेजबान टीम ने 107 ओवर खेले लेकिन हार नहीं टाली जा सकी. बिली बार्न्स छह विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. लोहमैन ने तीन शिकार किए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share