Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान की इस दिन होगी टक्कर, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले

एशियन क्रिकेट काउंसिर वीमेंस टी20 एशिया कप भारत और पाकिस्तान के अलावा, नेपाल, यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया भी हिस्सा ले रहे हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

वीमेंस एशिया कप भारत ने सात बार जीता है.

वीमेंस एशिया कप भारत ने सात बार जीता है.

Story Highlights:

वीमेंस टी20 एशिया कप 2024 श्रीलंका के दाम्बुला शहर में खेला जाएगा.

वीमेंस टी20 एशिया कप 19 से 28 जुलाई के बीच होना है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वीमेंस टी20 एशिया कप 2024 का अपडेटेड शेड्यूल जारी हो गया है. भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में 19 जुलाई को टकराएंगे. पहले दोनों टीमों का मैच 21 जुलाई को होना था. अब इसमें बदलाव कर एसीसी ने नया शेड्यूल जारी किया है. वीमेंस टी20 एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के पास है. यह टूर्नामेंट 19 जुलाई से शुरू होगा और 28 जुलाई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. सभी मैच दाम्बुला में खेले जाएंगे. इसमें एशिया महाद्वीप की टॉप आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी.

 

वीमेंस टी20 एशिया कप भारत और पाकिस्तान के अलावा, नेपाल, यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया भी हिस्सा ले रहे हैं. एसीसी ने 25 जून को वीमेंस टी20 एशिया कप का अपडेटेड शेड्यूल जारी किया. इसके अनुसार भारत का दूसरा मैच 21 जुलाई को यूएई टीम के साथ हैं. फिर 23 जुलाई को टीम इंडिया नेपाल का सामना करेगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 26 जुलाई को खेले जाएंगे और फाइनल 28 जुलाई को है. टूर्नामेंट में सभी मैच ऑफिशियल महिलाएं होंगी.

 

वीमेंस टी20 एशिया कप के ग्रुप

ग्रुप ए ग्रुप बी
भारत बांग्लादेश
पाकिस्तान श्रीलंका
यूएई मलेशिया
नेपाल थाईलैंड

 

 

वीमेंस टी20 एशिया कप में 2018 में छह टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि 2022 में सात टीमें खेली थी. अब टीमों की संख्या आठ हो गईं. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम है. उसने सात बार यह खिताब जीता है. 2012 से यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.  उसने 2022 में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

 

वीमेंस टी20 एशिया कप 2024 शेड्यूल

 

तारीखमैचसमय
19 जुलाईयूएई vs नेपालदोपहर 2 बजे से
19 जुलाईभारत vs पाकिस्तानशाम 7 बजे से
20 जुलाई मलेशिया vs थाईलैंडदोपहर 2 बजे से
20 जुलाई श्रीलंका vs बांग्लादेशशाम 7 बजे से
21 जुलाईनेपाल vs पाकिस्तानदोपहर 2 बजे से
21 जुलाईभारत vs यूएई शाम 7 बजे से
22 जुलाईश्रीलंका vs मलेशियादोपहर 2 बजे से
22 जुलाईबांग्लादेश vs थाईलैंडशाम 7 बजे से
23 जुलाईपाकिस्तान vs यूएईदोपहर 2 बजे से
23 जुलाईभारत vs नेपालशाम 7 बजे से
24 जुलाईबांग्लादेश vs मलेशियादोपहर 2 बजे से
24 जुलाईश्रीलंका vs थाईलैंडशाम 7 बजे से
26 जुलाईपहला सेमीफाइनल (A1 vs B2)दोपहर 2 बजे से
26 जुलाईदूसरा सेमीफाइनल (A2 vs B1)शाम 7 बजे से
28 जुलाईफाइनलशाम 7 बजे से

ये भी पढे़ं

टीम इंडिया में नहीं हुआ सेलेक्शन तो भारतीय स्टार ने लिया इंग्लैंड में खेलने का फैसला, IPL 2024 में बनाए थे 500 प्लस रन

बांग्लादेशी कप्तान ने T20 World Cup में शर्मनाक खेल के लिए देशवासियों से मांगी माफी, बोले- बहुत दर्द...
T20 WC 2024: सेमीफाइनल से पहले राशिद खान को याद आए रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share