World Record : श्रीलंका दौरे पर दो टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया. लेकिन इस दौरे के लिए टीम में जगह नहीं बनाने वाले कीवी ओपनर चाड बोवेस ने वर्ल्ड रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़कर सेलेक्टर्स को बल्ले से करार जवाब दिया है. बोवेस ने न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में खेली जाने वाली फोर्ड ट्रॉफी के छठवें मैच में ओटागो के सामने 103 गेंद में ही दोहरा शतक पूरा कर लिया, जो लिस्ट ए (50-50 ओवर) क्रिकेट में दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक बन गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 114 गेंद में डबल सेंचुरी जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और भारत के एन. जगदीशन के नाम था.
ADVERTISEMENT
चाड बोवेस ने 103 गेंदों में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्राइस्टचर्च के मैदान में कैंटबरी के लिए ओपनिंग करने आए चाड बोवेस ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. दूसरे छोर पर गिरते विकेटों से भी उनपर कोई असर नहीं पड़ा और 103 गेंदों में 27 चौके व सात छक्के से दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. जिससे वह 110 गेंदों में 205 रन बनाकर चलते बने. जबकि उनकी टीम ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 50 ओवरों में 343 रन का विशाल स्कोर बनाया. ओटागो के लिए सबसे अधिक पांच विकेट हॉल मैथ्यू बेकन ने लिया. इस पारी के दौरान ही 103 गेंद में वनडे में सबसे दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बोवेस के नाम जुड़ गया.
240 रन से जीती कैंटबरी
344 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओटागो का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका पर उनकी टीम 24.5 ओवरों में ही 103 रन पर ढेर हो गई. जिससे कैंटबरी की टीम ने 240 रनों से विशाल जीत दर्ज की. उसके लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक 3-3 विकेट सीन डावे और माइकल रिप्पोन ने झटके. जिससे कैंटबरी की टीम ने दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत से 10 अंक हासिल करते हुए छह टीमों की अंकतालिका में पहले पायदान पर कब्जा जमाकर रखा है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT