पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपनी बयानबाजी को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव को जमकर सुनाया है. भारत को विश्व विजेता बनाने वाले दोनों कप्तानों को लेकर योगराज सिंह ने अपनी भड़ास निकाली है. जी स्विच को दिए एक इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कपिल देव के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने कपिल देव पर इस दौरान अपमानजनक कमेंट भी किया.
ADVERTISEMENT
भारत के लिए 1980-81 में एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेलने वाले योगराज ने कपिल को लेकर कहा-
महान कपिल देव को मैंने बोला कि वो हाल करके छोडूंगा कि दुनिया तुम पर थूकेगी. आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और तुम्हारे पास सिर्फ एक ही है. बात खत्म.
योगराज का धोनी को लेकर बयान
योगराज ने धोनी को लेकर भी काफी कुछ कहा. उनका कहना है कि वो धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. वो उनका सम्मान करते हैं, मगर उन्होंने उनके बेटे के साथ जो किया, वो सामने आ रहा है. योगराज का आरोप है कि धोनी ने उनके बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी है. उनका कहना है कि युवराज पांच साल और खेल सकते थे. योगराज ने अपने बेटे के लिए भारत रत्न की मांग की है. उनका कहना है कि युवराज ने कैंसर के बावजूद वर्ल्ड कप जीता. इसके लिए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.
युवराज के लिए भारत रत्न की मांग
युवराज सिंह को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है. भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 खेले हैं. साल 2015 और 2019 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने आखिरी बार साल 2017 में खेला था.
ये भी पढ़ें: