राशिद खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल 11 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी से अफगानिस्तान को दूसरे टेस्ट में 72 रन से जीत दिला दी. इसी के साथ उन्होंने अफगानिस्तान का लंबा इंतजार भी खत्म कर दिया है. 2021 के बाद से अफगान टीम की टेस्ट में ये पहली जीत है. टेस्ट में पिछली जीत मार्च 2021 में अफगान टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ ही मिली थी. अफगानिस्तान टीम ने 72 रन से दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही दो मैचों की सीरीज भी 10 से अपने नाम कर ली है. पहला टेस्ट दोनों के बीच ड्रॉ रहा था.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान की ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सीरीज जीत है. इससे पहले 2019 में आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी. जबकि अफगान टीम ने इतिहास में पहली बार दो या उससे ज्यादा मैचों की कोई टेस्ट सीरीज जीती थी. अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद ने इस मैच में कुल 11 विकेट लिए. राशिद ने टेस्ट क्रिकेट में किसी अफगान गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में 66 रन पर सात विकेट लेकर कप्तान क्रेग एर्विन के शानदार अर्धशतक के बावजूद मेजबान टीम को 205 रन पर समेट दिया.
ऐसे सिमटी जिम्बाब्वे की पारी
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 205/8 था. पांचवें दिन के पहले ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रिचर्ड नगारवा का कैच छोड़ दिया. अगले ओवर में एर्विन और नगारवा के बीच गलतफहमी हुई और नगारवा रन आउट हो गए.राशिद के अगले ओवर में एर्विन एलबीडब्ल्यू हो गए. वो 53 रन पर पवेलियन लौटे. इसी के साथ जिम्बाब्वे की पूरी टीम 205 रन पर ऑलआउट हो गई.
पिछड़ने के बाद अफगान टीम ने की वापसी
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अफगानिस्तान की पहली पारी को 44.3 ओवर में 157 रन पर ढेर कर दिया. राशिद ने 20 गेंदों में 25 रन बनाए. जवाब में सिकंदर रजा, एर्विन के अर्धशतक और सीन विलियम्स की 49 रनों की पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने 243 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली. राशिद ने पहली पारी में चार विकेट लिए. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में वापसी की. 69 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद रहमत शाह और डेब्यू करने वाले इस्मत आलम के शतकों की मदद से अफगानिस्तान ने 363 रन बनाए और मेजबान टीम के सामने 278 रनों का लक्ष्य रखा. जिससे हासिल करने से मेजबान टीम 72 रन पीछे ही गई. राशिद खान प्लेयर ऑफ द और रहमत शाह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
ये भी पढ़े-
'लड़ना बंद करो और दिमाग को रीसेट करो', विराट कोहली को उनके सबसे जिगरी दोस्त ने दी सलाह
ADVERTISEMENT