जॉनी बेयरस्टो ने 7वें नंबर पर उतरकर की रनवर्षा पर 99 के फेर में अटके, टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा चमत्कार

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने एशेज 2023 के चौथे टेस्ट में विस्फोटक खेल दिखाया मगर शतक पूरा नहीं कर सके.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने एशेज 2023 के चौथे टेस्ट में विस्फोटक खेल दिखाया मगर शतक पूरा नहीं कर सके. वे 99 पर अटक गए और शतक से एक रन दूर रह गए. जॉनी बेयरस्टो ने 81 गेंद खेली और 10 चौकों व चार छक्कों से यह पारी खेली. वे जेम्स एंडरसन के आउट होने की वजह से टेस्ट करियर का 13वां शतक बनाने से दूर रह गए. बेयरस्टो टेस्ट इतिहास के सातवें बल्लेबाज हैं जो 99 रन पर नाबाद लौटे हैं. साथ ही 143 साल के टेस्ट इतिहास में इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो 99 रन पर नाबाद रह गए और शतक नहीं बना पाए.

 

बेयरस्टो दूसरे ही इंग्लिश बल्लेबाज हैं जो एशेज सीरीज के दौरान 99 रन पर अटके हैं. आखिरी बार ऐसा 44 साल पहले ज्यॉफ्री बॉयकॉट के साथ हुआ था. वहीं ओवरऑल वे तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं जो 99 रन पर रह गए. बॉयकॉट और बेयरस्टो के अलावा एलेक्स ट्यूडर 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अटके थे. टेस्ट में आखिरी बार 99 रन ठहरने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक थे. वे वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में 99 रन पर रह गए थे.

 

टेस्ट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज


ज्यॉफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड) vs ऑस्ट्रेलिया, 1979
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, 1995
एलेक्स ट्यूडर (इंग्लैंड) vs न्यूजीलैंड, 1999
शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका) vs श्रीलंका, 2002
एंड्रयू हॉल (साउथ अफ्रीका) vs इंग्लैंड, 2003
मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) vs वेस्ट इंडीज, 2017

 

बेयरस्टो का धूमधड़ाका

 

बेयरस्टो सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे.  उस समय स्कोर पांच विकेट पर 437 रन था. लेकिन जल्द ही आखिरी स्थापित बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी लौट गए. ऐसे में बेयरस्टो का साथ देने के लिए लॉअर ऑर्डर के बल्लेबाज रह गए. लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों में से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. बेयरस्टो ने तब अकेले ही मोर्चा संभाला. उन्होंने 50 रन 51 गेंद में पूरे किए. अर्धशतक लगाने के बाद उनके रनों की गति तेज हुई और उन्होंन मनमर्जी से बड़े शॉट लगाए. आखिरी विकेट के लिए उन्होंने एंडरसन के साथ 66 रन की साझेदारी की. इसमें एंडरसन का योगदान केवल पांच रन का था.

 

बेयरस्टो की बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम 592 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. क्रिस वॉक्स (0), मार्क वुड (6), स्टुअर्ट ब्रॉड (7) दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. बेयरस्टो की धुनाई के चलते मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस तीनों ने 100 से ऊपर रन लुटाए.

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, पहले ठोके 322 रन फिर बॉलिंग में मचाई धूम, 8 रन में 5 विकेट गंवाकर हारी श्रीलंकाई टीम
बड़ी खबर: बुमराह, कृष्णा, राहुल, अय्यर और पंत पर BCCI ने दी बड़ी अपडेट, जानिए टीम इंडिया के 5 महारथियों का क्या है हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share