Usman Khawaja Century: टीम से निकाला गया, ताने सुने, कहा गया इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता, अब शतक ठोककर फेंक दिया बल्ला

उस्मान ख्वाजा जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट में वापस आने के बाद से 18 टेस्ट में सात शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने भारत, पाकिस्तान और अब इंग्लैंड में सैकड़ा उड़ाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2023 (Ashes 2023) के पहले टेस्ट में शतक जमाया. इसके बाद उन्होंने जश्न मनाते हुए अपना बल्ला हवा में फेंक दिया. उस्मान ख्वाजा ने दूसरे दिन के खेल के बाद बताया कि उन्होंने ऐसा जश्न क्यों मनाया. उन्होंने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट में दर्शकों के तानों के चलते वे भावुक हो गए और इसी वजह से उन्होंने ऐसा किया. ख्वाजा के शतक के चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 67 रन के स्कोर से उबरते हुए पांच विकेट पर 311 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर 126 रन बनाकर नाबाद है. इंग्लैंड ने पहले दिन जो रूट के शतक के बाद आठ विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.

 

ख्वाजा ने साढ़े छह घंटे से ज्यादा बैटिंग की और इंग्लैंड को हावी होने से रोका. उनकी पारी में 14 चौके और दो छक्के शामिल रहे. उन्होंने पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाया है. इससे पहले यहां पर उनका सर्वोच्च स्कोर 54 रन था.  पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के बाद से वे 18 टेस्ट में सात शतक और सात अर्धशतक ठोक चुके हैं. ख्वाजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जश्न के बारे में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड में पिछले तीन एशेज दौरों का नतीजा रहा जिनमें से दो में से मुझे बाहर बैठाया गया. मैं मीडिया में क्या होता है वह नहीं देखता मगर जब मुझे नेट्स और मैदान में उतरते हुए छेड़ा गया और कहा कि मैं इंग्लैंड में बैटिंग नहीं कर सकता तो मैं थोड़ा इमोशनल हो गया.'

 

 

ख्वाजा बोले- कुछ साबित नहीं करना पर...


ख्वाजा ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैं हर जगह यही बात कह रहा हूं ऐसा ही भारत में भी हुआ था. ऐसा नहीं है कि मुझे कुछ साबित करना है लेकिन मैदान पर जाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाना अच्छा लगता है जिससे बता सकूं कि पिछले 10 साल में जो कुछ हुआ वह तुक्का नहीं था. उस्मान ख्वाजा ने पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने इंग्लैंड से पहले पाकिस्तान और भारत में भी टेस्ट शतक लगाए.'

 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को दूसरे दिन के आखिरी घंटों में जीवनदान भी मिला. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर वे बोल्ड हो गए थे मगर गेंद नो बॉल हो गई. इसके बाद उन्होंने दोबारा कोई मौका नहीं दिया. उनके व एलेक्स कैरी के बीच 91 रन की साझेदारी हो चुकी है. अब ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से केवल 82 रन पीछे है. 

 

ये भी पढ़ें

Ashes 2023, ENG vs AUS : इंग्लैंड के 'बैजबॉल' को ख्वाजा ने शतक से दिया करारा जवाब, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में की दमदार वापसी
Ashes 2023, Stuart Broad, Video : 10 सालों से वॉर्नर पर हावी ब्रॉड, 15वीं बार किया शिकार, गोल्डन डक से लाबुशेन के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड

Ranji Trophy में 7 मैच में लिए 50 विकेट, अब Duleep Trophy के लिए सेलेक्शन नहीं, पूछा- क्या पहले कभी ऐसा हुआ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share