श्रेयस अय्यर को एशिया कप से बाहर रखने पर भड़के संजय मांजरेकर, कहा - आप उसकी जगह टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट...

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ और उसमें श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली तो संजय मांजरेकर भड़क उठे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हो चुका है ऐलान

श्रेयस अय्यर को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

एशिया कप 2025 के लिए जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो आईपीएल 2025 सीजन में बल्ले से धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली. अय्यर का नाम जैसे ही टी20 टीम इंडिया से बाहर रहा तो सोशल मीडिया में उनको लेकर हंगामा मच गया. सभी फैंस सेलेक्टर अजीत अगरकर को घेरने लगे. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी भड़क उठे और उन्होंने अय्यर को नहीं चुने जाने पर हैरानी जताते हुए बड़ा बयान दिया.

संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,

जब मैं किसी खिलाड़ी को उसके टेस्ट मैचों के प्रदर्शन से टी20 टीम में जगह बनाते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है कि ये क्रिकेट के तर्क से परे है. इसका कोई मतलब नहीं बनता है. पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर ने आईपीएल 2025 में 600 से अधिक रन बनाए. टीम को 11 सालों में पहली बार आईपीएल फाइनल तक लेकर गए. उन्होंने 50 की अधिक औसत से सीजन का अंत किया और 170 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग का नजारा पेश किया.

मांजरेकर ने आगे कहा,

ये एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त योगदान नहीं देने के चलते बाहर रखा गया था. लेकिन उसने फिर से पूरे इंटेंट के साथ वापसे की और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अलग लेवल में नजर आए. ऐसे में अगर सेलेक्टर अय्यर को बाहर करना ही चाहते थे, तो उन्हें किसी ऐसे खिलाड़ी को चुनना चाहिए था जिसकी टी20 में ज़्यादा अच्छी पकड़ हो. न कि किसी ऐसे खिलाड़ी को जिसने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया हो.

शुभमन गिल पर साधा निशाना

संजय मांजरेकर ने इशारों ही इशारों में टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के सलेक्शन पर सवाल खड़ा कर दिया. जिनको इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन का ईनाम टी20 टीम इंडिया में सेलेक्शन ही नहीं बल्कि उपकप्तान के रूप में मिला. गिल ने पिछले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के लिए साल 2024 में खेला था और उसके बाद अब उनकी वापसी टी20 टीम इंडिया में हुई है. टीम इंडिया 10 सितंबर को एशिया कप में यूएई के खिलाफ पहला मैच खेलती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप 2025 में भी क्या सभी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? एबी डिविलियर्स ने कहा - मैनेजमेंट शायद अब उनको फिर से कुछ...

श्रेयस अय्यर को एशिया कप वाली टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो शार्दुल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - कंट्रोवर्सी होने के बावजूद...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share