बड़ी खबर: वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसकी हुई छुट्टी और कौन आया वापस

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कई चौंकाने वाले कदम उठाए गए हैं. सीरीज के लिए सीमित ओवर प्रारूप के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है. जबकि केएल राहुल दोनों टीमों के लिए उपकप्‍तान चुने गए हैं. टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली दोनों सीरीज में टीम का हिस्‍सा होंगे. वनडे सीरीज 6 फरवरी से 11 फरवरी तक अहमदाबाद में खेली जाएगी, जबकि टी20 सीरीज का आयोजन 16 से 20 फरवरी तक कोलकाता में किया जाएगा. 

 

रवि बिश्‍नोई और दीपक हुड्डा पहली बार चुने गए 

वनडे और टी20 सीरीज के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्‍नोई को पहली बार चुना गया है जबकि वनडे टीम में कुलदीप यादव को भी जगह दी गई है. बिश्‍नोई को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्‍छे प्रदर्शन का पुरस्‍कार दिया गया है. 21 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अबतक 17 लिस्‍ट ए मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 42 घरेलू टी20 मैचों में उनके नाम 49 विकेट दर्ज हैं.  हाल ही में बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. बिश्नोई ने 23 आईपीएल मैचों में 24 विकेट लिए हैं. वनडे टीम में दीपक हुड्डा को भी पहली बार जगह मिली है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 73 से ज्यादा की औसत से 293 रन ठोके थे हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में ये बल्लेबाज महज 33 की औसत से 198 रन ही बना पाया था. हालांकि इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने हुड्डा पर भरोसा जताया है.

 

इस गेंदबाज की वापसी 

कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी चोट से उबरने के बाद वापसी करेंगे. उनका घुटने का ऑपरेशन हुआ था. कोहली और रवि शास्त्री के युग में कुलदीप को विशेष प्राथमिकता नहीं दी गई थी लेकिन अब वे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं. कुलदीप यादव का वनडे और टी20 रिकॉर्ड कमाल का है. बाएं हाथ का ये चाइनामैन गेंदबाज 65 वनडे में 107 विकेट ले चुका है. टी20 में भी कुलदीप ने 23 मैचों में 41 विकेट हासिल किए हैं.

 

ये तीन दिग्‍गज बाहर 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और रविचंद्रन अश्विन वनडे और टी20 सीरीज का हिस्‍सा नहीं होंगे. बुमराह और शमी को आराम दिया गया है जबकि अश्विन टीम में जगह नहीं बना सके. इसके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टी20 टीम में बरकरार रखा गया है लेकिन उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना गया है. 

 

रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या पर सवाल बरकरार 
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ चुनी गई वनडे और टी20 सीरीज से दो और बड़े नाम नदारद हैं. ये नाम स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हैं. जडेजा चोट के चलते इस सीरीज में वापसी नहीं कर सके हैं. वहीं हार्दिक को भी फिलहाल टीम में चुने जाने योग्‍य नहीं समझा गया है. जडेजा चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे का भी हिस्‍सा नहीं थे जबकि टी20 वर्ल्‍ड कप में लचर प्रदर्शन के बाद हार्दिक की टीम से छुट्टी की गई थी. 

 

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे टीम 
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, अवेश खान. 

 

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारत की टी20 टीम 
रोहित शर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍मद सिराज, भुवनेश्‍वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल.    

 

वनडे के बाद होगी टी20 सीरीज

वेस्टइंडीज के भारत दौरे की बात करें तो कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे 6 अलग-अलग स्थानों पर कराने की बजाए दो स्थानों में कराने का फैसला किया है. जिसमें तीन वनडे मैचों की सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी. तो इसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा.

 

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है :- 
पहला वनडे - 6 फरवरी - अहमदाबाद 
दूसरा वनडे - 9 फरवरी - अहमदाबाद  
तीसरा वनडे - 11 फरवरी - अहमदाबाद  
पहला टी20 - 16 फरवरी - कोलकाता 
दूसरा टी20 - 18 फरवरी - कोलकाता 
तीसरा टी20 - 20 फरवरी - कोलकाता   ,

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share