नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता (Kolkata) में दूसरा टी20 मैच काफी रोमांचक रहा. जिसमें भारत (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाया. ऐसे में दूसरे टी20 के दौरान पारी का 19वां ओवर टर्निंग पॉइंट बना. जिसमें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन दिए और एक विकेट भी लिया. यही से मैच भारत की झोली में चला गया और अंतिम ओवर में दो छक्के लगने के बावजूद वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में 19वें ओवर के दौरान भुवनेश्वर का क्या गेंदबाजी प्लान था. इसके बारे में उन्होंने बीसीसीआई के द्वारा जारी विडियो में खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि भारत ने पहले विराट कोहली के 52 रन और बाद में ऋषभ पंत के 28 गेंदों में बनाए गए नाबाद 52 रनों की पारी के बदौलत 186 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को अंतिम दो ओवर यानी 12 गेंदों में 29 रनों की दरकार थी और क्रीज पर फिफ्टी जड़कर निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल खेल रहे थे. ऐसे में 19वें ओवर में भुवनेश्वर गेंदबाजी करने आये और उन्होंने न सिर्फ 4 रन दिए बल्कि पूरन को 62 रन पर चलता भी कर दिया.
मुझे बस स्लोवर नहीं डालनी थी
इस तरह 19वें ओवर में अपने प्लान के बारे में बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ बातचीत में कहा, "मेरा प्लान यही था कि अगर 8 से 9 रन भी जाते हैं तो अंतिम ओवर में हम मैच बचा सकते हैं. इसलिए मेरा बस यही था कि कुछ भी हो जाए पॉवेल को स्लोवर गेंद नहीं डालनी है. मैंने वही किया और यॉर्कर को अच्छे से डाला. जिससे सिर्फ 4 रन गए और एक विकेट भी ले सका."
हर्षल भी हुए भुवनेश्वर के मुरीद
वहीं भुवनेश्वर के बाद पारी के अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे. तभी हर्षल पटेल गेंदबाजी करने आए और पॉवेल ने उनकी तीसरी और चौथी गेंद पर जबरदस्त दो छक्के मारे तो ऐसा लगा कि मैच का पासा पलट सकता है. लेकिन बाद में हर्षल ने वापसी की और ओवर में कुल 16 रन देकर भारत को मैच जिता दिया. इस तरह भुवनेश्वर के साथ वीडियो में मौजूद हर्षल ने अपनी अंतिम ओवर के बारे में कहा, "भुवनेश्वर ने मेरा काम काफी आसन कर दिया था और मुझे सिर्फ दो डॉट गेंद डालनी थी. इसलिए मैंने अपना प्लान सिंपल रखा लेकिन बीच में दो गेंदे बल्लेबाज से थोडा आगे गिरी. जिस पर उन्होंने छक्के मार दिए और मैं जानता था कि इनके लिए छक्के मारना बड़ी बात नहीं है. इसलिए फिर मैंने वापसी की और मैच जीत जीत गए."
ADVERTISEMENT










