IND vs WI: विराट से लेकर हार्दिक पंड्या तक रोहित शर्मा ने दिया हर सवाल का जवाब, यहां जानें 10 बड़ी बातें

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज (Oneday Series) पर कब्जा जमा लिया है और अब टीम का पूरा फोकस 16 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 (T20) सीरीज पर है. भारतीय टीम अपने प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रही है लेकिन टीम के भीतर कुछ खामियां अभी भी जिसे दूर करना जरूरी है. गेंदबाजी में टीम के तेज गेंदबाज और स्पिनर्स अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में अभी भी टॉप ऑर्डर चिंता का विषय बना हुआ है. आनेवाले समय में टी20 वर्ल्ड कप सामने है, ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम कॉम्बिनेशन, चोटिल खिलाड़ी और टीम की प्लानिंग को लेकर पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया. 


1. विराट कोहली को लेकर लोगों को चुप रहना होगा
रोहित ने विराट के खराब फॉर्म पर सवाल उठाने वालों पर करारा हमला बोला और कहा कि, अगर आप लोग (मीडिया) कुछ समय चुप रह पाएं तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी. अगर आपकी तरफ से बातें बंद हों तो बाकी सभी चीजों का ध्यान रखा जा सकता है.’’ कोहली किसी तरह के दबाव में नहीं हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे. वह काफी अच्छी स्थिति में है और एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है. उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अधिक समय बिताया है कि उसे पता है कि दबाव की स्थिति से कैसे निपटना है.’’


2. नीलामी के बाद अब पूरा फोकस टीम पर
रोहित ने कहा कि, आईपीएल नीलामी 2022 के बाद अब पूरा फोकस टीम इंडिया पर है. हमारा फोकस अब नेशनल ड्यूटी पर है. सभी खिलाड़ी प्रोफेशनल हैं और अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.


3. बैकअप तैयार करना होगा
रोहित शर्मा ने टीम में एक्सपेरिमेंट को लेकर कहा कि, वो कुछ खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना चाहते हैं. चाहे जो भी हो हम गैप भरने की कोशिश करेंगे. हमें बैकअप तैयार करने होंगे. टी20 वर्ल्ड कप से हमें तैयारियां करनी होंगी.


4. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर करनी होगी बात
हमें यहां टी20 वर्ल्ड कप को लेकर खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है. हमें उनके रोल को लेकर बताना होगा और इसको लेकर हम पहले ही सबकुछ साफ कर चुके हैं.


5. कुलचा कॉम्बिनेशन
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हमारे लिए बेहद खास हैं. हमें बस समय के साथ उन्हें कॉन्फिडेंस देना होगा और सपोर्ट दिखाना होगा. छोटे फॉर्मेट में उन खिलाड़ियों पर ध्यान देना होता है जो बल्लेबाजी कर सकते हैं. कुलचा का रोल बीच के ओवरों में विकेट लेना है. ऐसे में धीरे धीरे दोनों लय में वापस आ रहे हैं. कुलदीप को यहां कुछ समय की जरूरत है.


6. ओस फैक्टर को लेकर कर चुके हैं बात
रोहित ने ईडन गार्डन्स पर ओस फैक्टर को लेकर कहा कि, 6-7 बजे के बाद ओस काफी ज्यादा हो जाती है. लेकिन हमने इस मामले में बात कर ली है.


7. चोट से दूर रहना चाहता हूं
मैं यहां अलग अलग तरह के प्रोग्राम फॉलो कर रहा हूं. मैं यहां चोट से फ्री रहना चाहता हूं. हां आप चोटिल होते हैं. लेकिन आपको यहां इस बात पर ध्यान देना होता है कि आप इससे कैसे दूर रह सकते हैं. चोट से दूर रहना बेहद जरूरी है.


8. खिलाड़ियों की पहचान करना जरूरी
वर्ल्ड कप से पहले हमें कई खिलाड़ियों की पहचान करनी होगी जो टूर्नामेंट खेल सकते हैं. कई खिलाड़ी अभी भी चोटिल हैं. ऐसे में मुझे नहीं पता उस वक्त तक कौन फिट हो पाएगा. ऐसे में हमें हर मामले में तैयारी करनी होगी.


9. हार्दिक हमारे लिए बेहद अहम
हार्दिक पंड्या हमारे लिए एक जरूरी खिलाड़ी हैं. वो टेबल पर तीन स्किल्स लाते हैं. हम अब तक ये फैसला नहीं कर पाए हैं कि वो जब टीम में आएंगे तो एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे या एक ऑलराउंडर के रूप में. लेकिन हमें यहां सभी खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाने पर ध्यान देना चाहिए. 


10. सभी के लिए दरवाजा खुला है
सभी के लिए टीम के दरवाजे खुले हैं. हम यहां जल्दबाजी में फैसला नहीं करते. हम सही कॉम्बिनेशन पर ध्यान देते हैं. ऑस्ट्रेलिया में कंडीशन अलग होंगे. आपको अलग स्किल्स चाहिए होंगे. इसलिए हमें उस तरह से तैयारी करनी होगी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share