नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे (ODI) मैचों की सीरीज जारी है. जिसमें 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. इसके चलते टीम में तीन नए धाकड़ खिलाड़ी जुड़ गए हैं. इससे भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी की भी समस्या का समाधान हो गया है और उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul), मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) सहित कोरोना से उबरते हुए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी टीम से जुड़ गए हैं.
ADVERTISEMENT
तीनो प्रैक्टिस सेशन में आए नजर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर जानकरी देते हुए केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी की नेट प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर शेयर की है. जिसमें लिखा है कि टीम इंडिया से अब तीन खिलाड़ी जुड़ गए हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इसमें नवदीप सैनी पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे और वह ठीक होकर अब टीम से जुड़ गए हैं. जबकि शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में जोड़ा गया था लेकिन वह तीन दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के चलते पहला वनडे नहीं खेल सके थे और अब दूसरे वनडे के लिए तैयार हैं.
बहन की शादी से लौटे राहुल
इसके अलावा उपकप्तान केएल राहुल की बात करें तो वह बहन की शादी के चलते पहले वनडे में नहीं नजर आए थे. जिसके बाद उन्होंने भी तीन दिन का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करके प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इससे साफ़ जाहिर है कि दूसरे वनडे मैच के लिए अब ये तीनो खिलाड़ी तैयार हैं. रोहित और मयंक की अनुपस्थिति में ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले वनडे में पारी का आगाज किया था.
सीरीज जीतने उतरेगा भारत
बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने दमदार गेंदबाजी के चलते आसानी से 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस तरह सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी टीम इंडिया 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे में भी जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी.
ADVERTISEMENT










