नई दिल्ली। साल 2021, पुणे का मैदान और इंग्लैंड- भारत के बीच वनडे मुकाबला. टीम में पहली बार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)का डेब्यू हुआ था. डेब्यू मैच में ही प्रसिद्ध ने ये दिखा दिया था कि उन्हें जब जब मौका मिलेगा वो कमाल करेंगे. डेब्यू मैच में प्रदिस्ध ने 54 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे और डेब्यू में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे. अब अहमदाबाद (Ahemdabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच हुए दूसरे मैच में भी इस गेंदबाज ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी है. जी हां, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खत्म हो चुका है और परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज अपने नाम कर ली है. लेकिन जीत के हीरो प्रसिद्ध कृष्णा ही रहे.
ADVERTISEMENT
कृष्णा का कमाल
प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और विंडजी के टॉप ऑर्डर को हिला कर रख दिया. वेस्टइंडीज की टीम यहां 238 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन टीम इस लक्ष्य को पाने से 44 रनों से चूक गई. प्रसिद्ध ने यहां विंडीज खेमे में उस वक्त हड़कंप मचा दिया जब उन्होंने ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शैमारह ब्रूक्स और अंत में कीम रोच को आउट कर 4 विकेट अपने नाम किए. कृष्णा ने यहां 9 ओवरों में 1.30 की इकॉनी से सिर्फ 12 रन दिए जो अब तक किसी भारतीय गेंदबाज के जरिए दिए गए वनडे में सबसे कम रन हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में भारतीय गेंदबाजों के जरिए यानी की मोहम्मद शमी के 16 रन देकर 4 विकेट लेने वाले बेस्ट प्रदर्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. कृष्णा यहां संजीव शर्मा के 26 रन देकर 5 विकेट लेने वाले रिकॉर्ड से चूक गए.
बता दें कि प्रसिद्ध ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. प्रसिद्ध को एमआरएफ पेस अकादमी में ग्लेन मैक्ग्रा कोचिंग दे चुके हैं तो वहीं प्रसिद्ध क्रिसेट ऑस्ट्रेलिया के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में जेफ थॉम्पसन से भी गेंदबाजी की कोचिंग ले चुके हैं. ऐसे में तीसरे और आखिरी वनडे में इस गेंदबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं आनेवाले समय में भी ये गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में फिट बैठ सकता है.
ADVERTISEMENT










